जब से "द केरला स्टोरी" का टीजर रिलीज हुआ है तब ये यह मूवी विवाद से गिरी हुई है द केरला स्टोरी जो कि अभी यूट्यूब पर ट्रेंडिंग में चल रहा है दरअसल "द केरला स्टोरी" फिल्म को लेकर विवाद बढ़ता जा रही है आधा शर्मा की इस फिल्म का टीजर जबसे रिलीज हुआ है तब से फिल्म सवालों के घेरे में. "द केरला स्टोरी" के टीजर सामने आते ही मेकर्स पर आरोप लगाया गया कि उन्होंने फिल्म के जरिए केरला को बदनाम करने की कोशिश की है अब "द केरला स्टोरी" के टीजर पर FIR दर्ज करने का निर्देश दिया गया है Fir दर्ज करने का आदेश सीएम को भेजी गई शिकायत के बाद दिया गया.
जानकारी के मुताबिक तमिलनाडु के एक पत्रकार ने केरला के सीएम पीनारायी विजयन को" केरल स्टोरी" फिल्म के टेलर देखने के बाद पत्र लिखा था पत्र में केरल सरकार से इस फिल्म के निदेशक को बुलाने और टीचर की सच्चाई की जांच करने की रिक्वेस्ट की थी अब केरला के DGP ने तिरुअनंतपुरम के पुलिस आयुक्त को "द केरला स्टोरी" के टीजर पर एफआइआर दर्ज करने का निर्देश दिया है हाई टेक क्राइम इंक्वायरी सेल ने मामले की प्रारंभिक जांच की और इसकी रिपोर्ट DGP को भेज दिए
टीजर मैं केरला की 32000 महिलाओं की दिल दहलाने वाली कहानी दिखाई गई है जिन्हें आईएसआईएस(इस्लामिक इराक और सीरिया ) आतंकवादी समूह में शामिल होने के लिए कट्टरपंथी बनाया गया था
टीजर मै अदा शर्मा बुरका मै नजर आई .उन्होंने बताया उन्हें हिंदू से इस्लाम धर्म में लाया गया और शलनी उन्नीकृष्णन से फातिमा बनाया गया. वह नर्स बनकर जनता की सेवा करना चाहती थी लेकिन वह आतंकवादी बन जाती है यह कहानी अदा शर्मा के साथ 32000 लड़कियों की है जो केरला से गायब हो चुकी है