मां सीता के किरदार में नजर आ सकती है साउथ की अदाकारा साई पल्लवी - Daily Timess

मां सीता के किरदार में नजर आ सकती है साउथ की अदाकारा साई पल्लवी

साउथ इंडस्ट्री की खूबसूरत अदाकारा साई पल्लवी अपने क्यूट लुक और यूनिक स्टोरी सिलेक्शन के लिए जानी जाती है अपनी क्यूट लुक और खूबसूरती से हजारों युवा के दिल में राज करने वाले साई पल्लवी अब बहुत जल्दी बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपना डेब्यू करने जा रही है साई पल्लवी को लेकर एक दिलचस्प खबर सामने आई है मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार बहुत जल्दी बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही है साई पल्लवी रणवीर कपूर स्टारर फिल्म से बॉलीवुड मैं एंट्री करने वाली है

​​​​​​​


खबरों की मानें तो निर्माता मधु मैंटेना ने अपने मेथेलॉजिकल फिल्म रामायण में सीता के किरदार में साई पल्लवी को अप्रोच किया है साई पल्लवी के साथ इस फिल्म में बॉलीवुड स्टार रणबीर कपूर राम के किरदार  नजर आ सकते हैं अगर यह प्रोजेक्ट ओके होता है तो साई पल्लवी के फैंस  के लिए किसी त्यौहार से काम नही होगा. इंडस्ट्री में अभी रामायण और महाभारत  लेकर बहुत सारी प्रोजेक्ट और बड़ी फिल्म तैयार कर रहे हैं  देखना होगा इन सभी फिल्मों मैं से कौन सी फिल्म सबसे आगे निकलती है

Share this post on :  


सलमान खान की फिल्म नो एंट्री 2 बनने से पहले  हुई बंद

करण जोहर ने कहा मैं भी जिम्मेदेर हो बॉलीवुड के बर्बाद होने मै


Related Posts