Madhuri Dixit की मां Snehlata Dixit का हुआ निधन, मुंबई में होगा अंतिम संस्कार - Daily Timess

Madhuri Dixit की मां Snehlata Dixit का हुआ निधन, मुंबई में होगा अंतिम संस्कार

 बॉलीवुड की धक धक गर्ल माधुरी दीक्षित की मां स्नेहलता दीक्षित का निधन हो गया है. वे तकरीबन 91 वर्ष की थी. खबर है कि बीते कुछ समय से बीमार चल रही थी जिसके बाद उन्होंने आज सुबह अपनी अंतिम सांस ली  उनका अंतिम संस्कार आज शाम को करीब 3 बजकर 40 मिनट पर वर्ली में किया जाएगा. स्नेहलता दीक्षित का जन्म 1932 में महाराष्ट्र में हुआ था. उनका विवाह शंकर दीक्षित से हुआ था, जिनका 2013 में निधन हो गया था, जब वह 91 वर्ष के थे. उनकी 3 बेटियां हैं, माधुरी दीक्षित नेने, भारती दीक्षित अडकर और रूपा दीक्षित दांडेकर और एक बेटा, अजीत दीक्षित.

बॉलीवुड की धक धक गर्ल माधुरी दीक्षित की मां स्नेहलता दीक्षित का निधन हो गया है.



​​​​​​​


Share this post on :  


अक्षरा सिंह ने चमकीली ड्रेस पहनकर किया सेक्सी डांस, वीडियो देखनकर मचल फ़ैंस का दिल

भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा ने सेक्सी स्टाइल में किया हॉट डांस, वीडियो हुआ वायरल


Related Posts