NAAGIN 3 : बेला की शातिर चाल, माहिर सहगल की बच जाएगी जान | - Daily Timess

NAAGIN 3 : बेला की शातिर चाल, माहिर सहगल की बच जाएगी जान |

लो दोस्तों एक बार फिर क्रेजी टीवी लाइफ के द्वारा कही गई बात पर मुहर लगने वाली है | एक बार फिर हमारी बात सच साबित निकली |
 दरअसल हमने आपको कुछ रिपोर्ट पहले ही बताया था कि माहिर मणिधारी है | और अभी-अभी नागिन 3 की कहानी का लेटेस्ट प्रोमो सामने आया है दोस्तों |


और इस नए नवेले प्रोमो में दिखाया गया है कि माहिर सहगल को सुमित्रा सहगल का गिरोह पकड़ लेता है | और युवराज सहगल तो माहिर सहगल का गला दबोच लेता है | इसी बीच सुमित्रा, मौके का फायदा उठा कर सुमित्रा एक बार फिर माहिर को मोहरा बनाकर नागरानी बेला से नागमणि की मांग करती है |


लेकिन बेला भी क्या करें वह तो बेबस है मजबूर है | विक्रांत विश और बेला भी माहिर जान खतरे में देखकर भी कुछ नहीं कर पाते | लेकिन इस छोटे से प्रोमो में एक जबरदस्त मोड़ तब आता है | जब नागरानी बेला अपने शातिर चाल से सुमित्रा सहगल के गिरोह को चारों खाने चित करने के साथ-साथ मात दे देती है |


प्रोमो में आगे यह भी दिखाया गया है की नागरानी बेला, नागमणि से माहिर सहगल को बिल्कुल ठीक कर देती है | उसकी याददाश्त भी पूरी तरह से लौट आती है |लेकिन, लेकिन, लेकिन दोस्तों | नागरानी बेला ही होती है जो माहिर सहगल को बचाने के लिए खाई में धकेल देती है | और माहिर सहगल खाई में गिर जाता है | 


आप जानते ही हैं | नागरानी बेला के यह सब करने के पीछे माहिर सहगल की जान को बचाना है | सुमित्रा सहगल के चंगुल से ,गिरोह से |क्योंकि बेला की जान है माहिर | अपनी जान से भी ज्यादा बेइंतहा प्यार करती है बेला, माहिर से| क्योंकि इसकी कहानी में चोट बेला को लगती है दर्द माहिर को होता है | जख्म माहिर को मिलता है उसका असर  बेला को होता है |

Share this post on :  


NAAGIN 3 : नागरानी बेला अपने भयानक रूप के साथ किसे बनाएगी अपना शिकार |

NAAGIN 3 : नागरानी बेला बचाएगी माहिर सहगल की जान, सुमित्रा सहगल का खेल खल्लास |


Related Posts