NAAGIN 3 : नागरानी बेला अपने भयानक रूप के साथ किसे बनाएगी अपना शिकार | - Daily Timess

NAAGIN 3 : नागरानी बेला अपने भयानक रूप के साथ किसे बनाएगी अपना शिकार |

नागिन, नागिन, नागिन | इस नागिन ने बीते 7 महीने से बार्क रिपोर्ट में अपनी धाक जमाई बैठी है | और बड़े से बड़े टीवी शो को नचा रही है | अपने इशारों पर | भले ही टीवी शो नागिन 3 इन दिनों बार्क रिपोर्ट में नंबर दो की पोजीशन पर विराजमान है | लेकिन अब इस कातिलाना नागिन की नजर नंबर वन की पोजीशन पर गढ़ी है| 


 स्वागत है दोस्तों क्रेज़ी टीवी लाइफ में आपका और कहानी के आने वाले एपिसोड में महाट्विस्ट ड्रामा देखने को मिलने वाला है | जैसा कि हम सभी जानते हैं दोस्तों शो की प्रोड्यूसर एकता कपूर नागिन 3 के सेट के सामने किसी भी मीडिया रिपोर्टर को आस पास भटकने तक नहीं देती | ताकि कोई भी फोटो या वीडियो लिक नहीं हो पाए लेकिन हमारे रहते दोस्तो डरने की क्या बात |


 वैसे तो हम आप सभी फैंस तक नागिन 3 से जुड़ी पल- पल, हर पल की लेटेस्ट अपडेट पहुंचाते ही रहते हैं और हमारे हाथ एक और गरमा-गरम खबर लगी है जिसे सुनकर आप सभी फ्रेंड दंग रह जाएंगे | दरअसल कहानी के आने वाले एपिसोड में नागरानी बेला का कातिलाना अंदाज कहर बरपाता हुआ नजर आएगा जहां आप सभी  फैंस नागरानी बेला का भयंकर रूप ,रौद्र रूप और विकराल रूप आपको देखने को मिलने वाले हैं |आने वाले एपिसोड में बेला के साथ कुछ ऐसा होगा जिसकी आप कल्पना भी नहीं कर सकते |


जब सुमित्रा सहगल का गिरोह माहिर सहगल को मौत की नींद सुलाने की कोशिश करेगा | लेकिन माहिर की जान तो बच जाएगी |और सुमित्रा सहगल के गिरोह की इस करतूत को देख बेला रूद्र अवतार धारण करेंगी |


शो से जुड़े सूत्रों के मुताबिक कहानी के आने वाले एपिसोड में मौत की कयामत आने वाली है | मौत का कहर आने वाला है | 
 ऐसा कहा जा रहा है कि बेला के इस भयंकर रूप के पीछे किसी की मौत जुड़ी है| बेला मौत देती हुई नजर आएगी अपने किसी दुश्मन को और बेला का खूनी खेल शुरू होने वाला है इसकी कहानी में | जिसका शिकार सबसे पहले कौन होता है | यह तो कहानी के आने वाले एपिसोड को देखने के बाद ही पता चलेगा | इसके साथ साथ बेला और माहिर के प्यार का बम इसकी कहानी में कितना धुआ फैलाता आता है यह तो देखने वाली बात होगी |

Share this post on :  


सनाया ईरानी के टॉप फाइव बेस्ट टीवी शो | नंबर वन तो ऑल टाइम फेवरेट है |

NAAGIN 3 : बेला की शातिर चाल, माहिर सहगल की बच जाएगी जान |


Related Posts