NAAGIN 3 : नागरानी बेला बचाएगी माहिर सहगल की जान, सुमित्रा सहगल का खेल खल्लास | - Daily Timess

NAAGIN 3 : नागरानी बेला बचाएगी माहिर सहगल की जान, सुमित्रा सहगल का खेल खल्लास |

इन दिनो टीवी की गलियों में नागिन 3 के सितारे बुलंदियों पर है | इस सुपरनैचुरल टीवी शो में दिखाए जा रहा है | बेला और माहिर के रोमांस | रोमांचक मोड़ और रहस्यमई राज इसकी कहानी में समा बांध रहे हैं |
 स्वागत, सत्कार, आदाब, अभिनंदन आप सभी फैंस का हमारे क्रेजी टीवी Life डॉट कॉम में | और आज के स्पेशल रिपोर्ट में हम आपको 10 फरवरी के कहानी के बारे में बताने जा रहे हैं |


 दोस्तों कहानी में तो इन दिनों हाई वोल्टेज ड्रामा और सस्पेंस देखने को मिल रहे हैं | कभी बाजी सुमित्रा सहगल के पक्ष में होती है | तो कभी बाजी नागरानी बेला के पक्ष में | और कहानी के आने वाले एपिसोड में सुमित्रा सहगल का पलड़ा भारी होगा | क्योंकि सुमित्रा सहगल एक बार फिर माहिर सहगल को ढाल बनाकर बेला पर निशाना बनाएगी | एक बार फिर सुमित्रा सहगल का गिरोह माहिर सहगल को जकड़ लेगा | लेकिन दोस्तों इसकी कहानी में असली बाजीगर बेला निकलेगी |


जब नागरानी बेला सुमित्रा के मंसूबों और मकसद पर पानी फेर देगी | दरअसल कहानी के आने वाले एपिसोड में बेला, माहिर को नागमणि से ठीक कर देगी | और उसके बाद बेला माहिर को खाई में धकेल देती है | लेकिन माहिर को कुछ होगा नहीं | जो की बेला की सोची-समझी साजिश का एक हिस्सा होता है |


इसके बाद जैसे ही माहिर सहगल खाई में गिरेगा सीधे नागलोक पहुंच जाएगा | जी हां दोस्तों | माहिर सहगल नागलोक पहुंच जाएगा | जहां नागलोक की नाग नागिन से माहिर की जान को खतरा होगा | लेकिन उस वक्त   नागमणि माहिर सहगल के पास होगी | नागलोक की अनमोल अमानत, शिवजी की धरोहर नागमणि जो उसकी रक्षा करेगी | जो माहिर की सुरक्षा करेगी |


 वहीं दूसरी और बेला का रौद्र रूप तांडव देखने को मिलने वाला है |सुमित्रा सहगल के गिरोह के लिए काल साबित होगा | उसके बाद बेला अपने पति और प्यार माहिर को ढूंढने के लिए नागलोक पहुंचेगी | जिसके बाद माहिर, बेला की सच्चाई जानने के बावजूद भी उसे स्वीकार कर लेगा | और इनके बीच सारी गलतफहमियां दूर हो जाएगी | और कहानी के आने वाले एपिसोड में इनके बीच प्यार के फूल खिलने वाले हैं |

Share this post on :  


NAAGIN 3 : बेला की शातिर चाल, माहिर सहगल की बच जाएगी जान |

STAR PLUS : मिलिए “इश्क सूफियाना” की पूरी स्टारकास्ट से | जो इश्क की नई मिसाल देने वाले हैं |


Related Posts