NAAGIN 3 : शो मे दोबारा से होगी रूही की एंट्री , अब क्या होगा बेला का ? - Daily Timess

NAAGIN 3 : शो मे दोबारा से होगी रूही की एंट्री , अब क्या होगा बेला का ?

नागिन सीजन 3 के फैंस के लिए एक धमाकेदार और एक्सक्लूसिव न्यूज़ को लेकर Crazytvlife.com एक बार फिर आपके सामने हाजिर है और वह न्यूज़ यह है कि टीवी एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना ,जो एकता कपूर के इस सुपरनैचुरल शो में कैमियो किया था | वह बहुत ही जल्द इस शो में एक बार फिर  नजर आने वाली हैं | करिश्मा इस शो में एक इच्छाधारी नागिन का किरदार निभाया करती थी |जो स्टार्टिंग के कुछ एपिसोड में दिखी थी |


                      हालांकि इसके बाद शो में दिखाया गया था कि रूही ,बेला बन जाती है जो कि इन दिनों बेला के किरदार को सुरभि ज्योति निभा रही हैं | हमने करिश्मा की वापसी को लेकर जितनी भी खबरें मीडिया में चल रही हैं उसको ध्यान में रखते हुए हमने करिश्मा तन्ना से बात करने की कोशिश की |


जिसके बाद करिश्मा ने एक्सक्लूसिव हमारे चैनल से बात करते हुए इस खबर की पुष्टि की और हमसे कहा “ हां यह सच है कि मैं यह शो कर रही हूं ,लेकिन मुझे इस बात का ज्यादा अंदाजा नहीं है कि अब  कैसे होने वाला है मेरा किरदार | मैं इसका हिस्सा बनने के लिए काफी ज्यादा एक्साइटेड हूं”


अब करिश्मा की बातों से तो साफ है कि वाह इस शो में वापसी करने जा रही हैं और काफी ज्यादा एक्साइटेड भी हैं | करिश्मा की वापसी का मतलब है कि सुरभि ज्योति इस शो को टाटा बाय बाय बोल देंगी ? | कैसे 2 एक्ट्रेस एक ही किरदार को निभा सकती हैं well यह तो नागिन 3 है यहां पर कुछ भी हो सकता है |

Share this post on :  


साल 2019 में स्टार प्लस पर लांच होने वाले टीवी शो जो अपने कहानी के जरिए दर्शकों का दिल जीतने आ रहे हैं |

NAAGIN 3 : हुजूर का खतरनाक मकसद जिससे बेला भी अनजान है |


Related Posts