Naagin 3 : जूही बनेगी नई नागरानी , अब कैसे बचाएगी बेला,जूही से अपने नागलोक को  - Daily Timess

Naagin 3 : जूही बनेगी नई नागरानी , अब कैसे बचाएगी बेला,जूही से अपने नागलोक को

नागलोक , नाग गद्दी और नागमणि के बीच होता है गहरा संबंध, एक गहरा नाता ,तो चलिए हम आपको थोड़ा सा Intro  दे देते हैं इस संबंध के बारे में | जिन इच्छाधारी नाग Naagino का पूरे नाग लोक पर राज होता है , जाहिर सी बात है नागलोक की नाग गद्दी पर वह नाग नागिन विराजमान होंगे और जिन नाग नागिनो की नाग गद्दी पर राज  होती है वह नागमणि के बिना अधूरी होती है |


                   नागिन 3 के आने वाले एपिसोड में नागरानी बेला नागलोक की नाग गद्दी खोने वाली है | नागरानी बेला का ताजपोशी अब खतरे में हैं  और यह सब कोई और नहीं बल्कि बेला की बहन जूही करने वाली है | अब किसी दूसरी इच्छाधारी नागिन का राज होगा पूरे नाग लोक में |

​​​​​​​
                   जहां आप सभी आगे की कहानी में यह देखेंगे कि जूही जिद करने लगेगी कि मैं नाग रानी बनना चाहती हूं और नागरानी बेला अपनी बहन की जज्बातों में अपनी बहन का ताजपोशी कर  देगी | लेकिन अपनों के द्वारा दिया गया धोखा , ज्यादा गहरा और गंभीर होता है नागिन जूही अपनी बहन बेला के साथ दगा कर देगी और गद्दी पर बैठ जाएगी और अपना हुकूमत चलाएगी | लेकिन जूही सबसे बड़ा धोखा तो तब देगी जब वह पूरे नाग लोक नाग नागिन को नागिन के सबसे बड़े दुश्मन से हाथ मिलाकर अपनी बहन को मारने की साजिश रचेगी | 


               गिद्ध, अपनी के नहीं होते तो दूसरे को क्या होंगे , जहां व्योम बड़े ही चालाकी से जूही की आंखों में धोखे का पर्दा डालकर पूरे नाग नागिन को मौत के घाट उतारने की साजिश रचेगा , जूही को ढाल बनाकर पूरे नाग नागिन का काल बनेगा |  जूही, गिद्द व्योम के मंसूबों से बिल्कुल अनजान हैं | नाग रानी का कर्तव्य तो नाग लोक के नाग नागिन की बात सुनना और उसकी रक्षा करना होता है | लेकिन जूही ने तो अपने दुश्मन को दोस्त बना बैठी है , अब क्या होगा आगे यह तो देखने वाली बात होगी ? क्या अब कैसे बेला अपने नाग लोक को और अपने साथियों को कैसे बचाएगी ?

Share this post on :  


Bigg Boss 12 : राज कुंद्रा को श्रीसंत का मजाक बनाना पड़ गया महंगा

रजनी औरअक्षय की फिल्म 2.0 ने बनाया ऐसा रिकॉर्ड सर पकड़ कर बैठेंगे | Salman, SRK,Aamir


Related Posts