Naagin 3 : 9 दिसंबर की पूरी कहानी - Daily Timess

Naagin 3 : 9 दिसंबर की पूरी कहानी

Well  दोस्तों खबरों का सिलसिला यूं ही बरकरार रखते हैं  एक बार से हम आपके सामने हाजिर हैं नागिन सीजन 3 की लेटेस्ट अपडेट की डिटेल को लेकर | नागिन सीजन 3 की आज की रिपोर्ट में हम आपको 9 दिसंबर की पूरी कहानी को बारे में बताने जा रहे हैं | तो चलिए शुरू करते हैं | बेला अपनी बहन जूही को vyom के  चंगुल से बचाने के लिए जूही को भगा लेती है जंगल की ओर बेला और जूही भागते भागते जंगल में पहुंच जाते हैं | लेकिन इसी बीच माहिर  जंगल में पहुंच जाता है और बेला से सच जानने की कोशिश करता है | लेकिन बेला इस मुसीबत की घड़ी में माहिरको कुछ ना बताकर उल्टा अपने असली रूप में आकर माहिर सहगल को डस लेती है फिर आता है कहानी में जबरदस्त ट्विस्ट |  यह भी पढ़े  Naagin 3 : सुमित्रा सहगल जानती है माहिर की असली सच्चाई कि क्या है असल में माहिर


                                   जब आपको पता चलता है कि माहिर, माहिर नहीं बल्कि बल्कि व्योम है इसके बाद बेला माहिर बने व्योम से नागमणि को छीन लेती है और उससे गिद्धों का भोजन बनवा देती है| इसके बाद जूही अपना ताज बेला को सौंप देती है और बेला को नाग लोक की नई  नाग रानी बना देती है| उसके बाद वहां विश और विक्रांत आते हैं और बेला को सारी सच्चाई बता देते हैं कि वह माहिर को सारी बातें बता चुके हैं | यह भी पढ़े  Naagin 3 : धुंधली चित्र वाली नागिन का खुलासा 


                                कहानी में दूसरा ट्विस्ट तब आता है जब माहिर, बेला- विष और विक्रांत की सारी बातों को सुन लेता है, इसके बाद माहिर बेला से दूर जाने की कोशिश करता है लेकिन बेला उसे समझाने की कोशिश करती है | उसके बाद बेला का किडनैप हो जाता है | यह तो रहा कहानी के 9 दिसंबर के एपिसोड के बारे में | कहानी के आने वाले एपिसोड को आप देखने के लिए कितनी ज्यादा एक्साइटेड हैं प्लीज हमें अपने कमेंट जरिए जरूर बताएं यह भी पढ़े  Naagin 3 : दूसरे भाग की शुरुआत , अब आएगा कहानी में असली मजा


Share this post on :  


Naagin 3 : सुमित्रा सहगल जानती है माहिर की असली सच्चाई कि क्या है असल में माहिर

टीवी पर जैन इमाम की हो रही है धमाकेदार वापसी, स्टार भारत के नए शो के जरिए


Related Posts