नागिन 3 की असली कहानी से हम आप सभी Fans को रूबरू करवाने जा रहे हैं , अगर आप सभी गौर फरमाएं तो नागिन सीजन वन व सीजन टू में एक नागिन के इंतकाम को दिखाया गया था | जहां वह इच्छाधारी नागिन अपने दुश्मनों से बदला लेते हुए नजर आ रही थी | लेकिन नागिन सीजन 3 की कहानी में नागिन के इंतकाम को नहीं दिखाया जा रहा है बल्कि इसकी कहानी में धोखा षड्यंत्र और लालच की कहानी को दिखाया जा रहा है |यह भी पढ़े"नागिन 3" की मशहूर अभिनेत्री अब नजर आएगी अब एकता कपूर के "डायन" में
वैसे नागिन सीजन 3 की शुरुआत शिवांगी से हुई थी , जहां शिवांगी ने यह कहा था कि मेरे साथ नाइंसाफी और अन्याय हुआ है | मेरे साथ जो हुआ है वह दोबारा किसी और इच्छाधारी नाग नागिन के साथ ना हो | मैं दोबारा से वापस लौट आऊंगी , यह कहा था शिवांगी ने और ऐसा ही कुछ नागिन 3 के असली कहानी में भी आप देखने वाले हैं |
दरअसल नागरानी बेला एक बहुत बड़े धर्म संकट में फंसे हुए नजर आएगी , माहिर सहगल को लेकर क्योंकि हम जानते हैं कि Actually में माहिर है क्या , लेकिन हम आपकी उत्सुकता कम नहीं करना चाहते हैं | लेकिन इतना जरूर बता दें कि Mahir सहगल भी पावरफुल कैरेक्टर है | खैर जब बेला धर्म संकट में फसेगी तब उसको इस धर्म संकट से निकालने आएगी शिवांगी | जी हां दोस्तों बिल्कुल ठीक सुना आपने शिवांगी की एंट्री नागरानी बेला की धर्म संकट से होगी |
इसके साथ-साथ नागिन 3 की कहानी में नागमणि को लेकर भी अलग अलग वंश के इच्छाधारी नाग नागिन भी खुलकर सामने आएंगे जहां नागलोक के कई ऐसे नागवंश है जो राजगद्दी पर बैठना चाहते हैं और अपनी हुकूमत का राज चलाना चाहते हैं और इसकी कहानी में नागमणि को लेकर कई वंश के बीच भयानक लड़ाई देखने को मिलने वाली है |यह भी पढ़े "नागिन 3" की मशहूर अभिनेत्री अब नजर आएगी अब एकता कपूर के "डायन" में