एकता कपूर का सुपरनैचुरल टीवी शो “नागिन 3” इन दिनों में चारों और सफलता के झंडे गाड़ रहा है ना सिर्फ सफलता के शोहरत के झंडे बल्कि भारत रिपोर्ट में शुरुआती दिनों से ही No1 Position पर विराजमान हैं | इस टीवी शो के सामने बड़े से बड़े टीवी शो नतमस्तक और चीनी कम नजर आ रहे हैं |
वहीं एकता कपूर “नागिन 3” के साथ-साथ सुपरनैचुरल टीवी शो “कयामत की रात” से भी कयामत का कहर बरपा रही हैं और अब एकता कपूर का नया सुपरनैचुरल टीवी शो “डायन” जल्दी ही & टीवी पर दिखाया जाएगा|
एकता के इस नए टीवी शो “डायन” में “नागिन 3” की पॉपुलर एक्ट्रेस में से एक पवित्र पुनिया भी शो की गरिमा और शोभा बढ़ाते हुए नजर आएगी | जी हां दोस्तों बिल्कुल ठीक सुना आपने पवित्र पुनिया डायन में अपनी अदाकारी के जलवे बिखरते हुए नजर आएगी, जो कि टीवी शो डायन में मुख्य किरदार निभाते हुए नज़र आएगी |
कुछ समय पहले ही ऐसी खबरें सामने आई थी कि “नागिन 3” की कहानी में विक्रांत की मां कोई और नहीं बल्कि पवित्र पुनिया यानी पौलोमी है | पौलोमी , विक्रांत की मां है या नहीं यह तो नागिन 3 की कहानी के आने वाले एपिसोड में आपको पता ही चल जाएगा | लेकिन इतना तो तय हो गया है कि पवित्र पुनिया एकता कपूर के न्यू सुपरनैचुरल टीवी शो “डायन” में भी “नागिन 3” के साथ साथ काम करते हुए आपको दिखाई देंगी | पवित्र पुनिया एकता के फेवरेट कलाकारों में से एक है इससे पहले भी पवित्र पुनिया एकता कपूर के “ये है मोहब्बतें” में निधि छाबड़ा के किरदार में आपको दिखाई दे चुकी हैं और उसके बाद “नागिन 3” में पौलोमी का किरदार निभाते हुए नज़र आ रही है इन दिनों | यह भी पढ़े: इस दिन से शुरू होगा एकता Kapoor का नया शो डायन