माहिर सहगल अपने दुश्मनों से इंतकाम लेता हुआ नजर आएगा नागिन 3 की आगे की कहानी में | इन दिनों नागिन 3 की कहानी में बेला और माहिर की ऑन स्क्रीन केमिस्ट्री को लोग खूब पसंद कर रहे हैं और बेला और माहिर के बीच प्यार , लोगों को उनका दीदार बना रहा है |यह भी पढ़ेNaagin 3 : जानिए कब होगी शिवांगी की एंट्री और क्या है Show की असली कहानी
इन दिनों कहानी के Recent Track में आप सभी फैंस देखी रहे होंगे कि माहिर , बेला पर हद से ज्यादा विश्वास और भरोसा कर रहा है | बेला का साथ कदम से कदम मिलाकर चल रहा है | Mahir सहगल, नागरानी बेला से बेपनाह और बेइंतहा प्यार करता हुआ दिख रहा है | लेकिन क्या आप सभी जानते हैं कि माहिर सहगल का किरदार जितना रहस्यमई है उतना ही माहिर के अतीत के पन्ने भी रहस्यों के पिटारे से भरे हैं |
एक वेबसाइट की एक रिपोर्ट के मुताबिक माहिर का अतीत बहुत ही ज्यादा भयानक, दर्दनाक और खौफनाक है | जहां माहिर सहगल के साथ अतीत में कुछ अनहोनी घटना हुई थी | माहिर के साथ हुई यह घटना कहीं ना कहीं नागिन 3 की कहानी की कड़ी को जोड़ती है |
माहिर सहगल का ताल्लुक सीधे-सीधे नागमणि से जुड़ा है जो कहानी के आने वाले एपिसोड में देखने को मिलने वाला है | इसलिए एक फेमस वेबसाइट में आगे यह भी कहा गया है कि mahir का किरदार नागिन 3 की कहानी में सुपरनैचुरल किरदार है | जब माहिर भी अतीत में हुए उस घटना की सच्चाई से रूबरू होगा तब देखने वाली बात होगी | उसके बाद माहिर भी अपनी शक्तियों से अपने दुश्मनों से बदला लेता हुआ नजर आएगा |यह भी पढ़ेNaagin 3 : जानिए कब होगी शिवांगी की एंट्री और क्या है Show की असली कहानी