नागार्जुन को लक्ष्मी से हुआ था अरेंज मैरिज वाला प्यार, फिर इस तरह अलग हुईं दोनों की राहें - Daily Timess

नागार्जुन को लक्ष्मी से हुआ था अरेंज मैरिज वाला प्यार, फिर इस तरह अलग हुईं दोनों की राहें

साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार नागार्जुन अक्किनेनी अपने दमदार अभिनय के दम पर दर्शकों के दिल पर राज करते हैं। नागार्जुन ने साउथ इंडस्ट्री से लेकर बॉलीवुड तक अपने अभिनय का जलवा बिखेरा है। हर जगह नागार्जुन ने अपने अभिनय का लोहा मनवाया। फिल्मों के साथ-साथ नागार्जुन अपने निजी जिंदगी को लेकर भी अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। नागार्जुन का फिल्मी करियर जितना सफल रहा है, उतनी ही अभिनेता की लव लाइफ विवादों में रही। अभिनेता की पहली शादी लक्ष्मी दग्गुबाती के साथ 18 फरवरी 198
 को हुई थी। हालांकि, दोनों का तलाक हो चुका है। आज अगर वह दोनों साथ होते तो अपनी शादी की 39वीं सालगिरह मना रहे होते। चलिए जानते हैं नागार्जुन और लक्ष्मी की प्रेम कहानी... 
 नागार्जुन अक्किनेनी ने दो शादी कीं। नागार्जुन ने पहली शादी लक्ष्मी दग्गुबाती के साथ की थी। नागार्जुन अक्किनेनी के पिता नागेश्वर राव अक्किनेनी भी एक जाने-माने अभिनेता रहे हैं। वहीं, लक्ष्मी फिल्म निर्माता डी. रामानाइडू की बेटी हैं। नागार्जुन के पिता नागेश्वर राव और लक्ष्मी के पिता डी. रामानाइडू गहरे दोस्त थे। दोनों ने मिलकर नागार्जुन और लक्ष्मी की शादी तय कर दी थी, यानी नागार्जुन ने लक्ष्मी के साथ अरेंज मैरिज की थी। 


 नागार्जुन और लक्ष्मी दग्गुबाती शादी के बाद हंसी-खुशी जीवन बिता रहे थे, लेकिन उनका यह रिश्ता ज्यादा दिन तक टिक नहीं पाया। कुछ साल बाद नागार्जुन और लक्ष्मी दग्गुबाती के बीच अनबन शुरू हो गई। यह कलह इतनी ज्यादा बढ़ गई कि बात तलाक तक आ पहुंची। इसके बाद साल 1990 में नागार्जुन अक्किनेनी और लक्ष्मी दग्गुबाती ने अपनी राहें अलग कर लीं। 


 कहा जाता है कि नागार्जुन और लक्ष्मी की शादी टूटने की मुख्य वजह अभिनेत्री अमला मुखर्जी थीं। दरअसल, शादीशुदा होते हुए भी नागार्जुन अभिनेत्री अमला मुखर्जी के प्यार में पड़ गए थे। अमला मुखर्जी के साथ काम करते हुए नागार्जुन को उनसे प्यार हो गया था। 80 और 90 के दशक में नागार्जुन और अमला की जोड़ी फिल्मी पर्दे पर नंबर वन जोड़ी कही जाती थी और साथ काम करते हुए ही दोनों एक-दूसरे के करीब आ गए थे। 


 अमला मुखर्जी और नागार्जुन का प्यार परवान चढ़ने लगा। जब इसकी भनक नागार्जुन की पहली पत्नी लक्ष्मी को लगी तो दोनों के बीच लड़ाई झगड़े शुरू हो गए। एक समय ऐसा आया जब आखिरकार दोनों ने तलाक लेने का फैसला किया। उस समय नागार्जुन ने डंके की चोट पर ऐलान कर दिया था कि वह अमला से प्यार करते हैं और उन्हीं से शादी करेंगे। फिर, नागार्जुन ने दो साल तक अमला को डेट करने के बाद उनसे शादी रचा ली थी।

Share this post on :  


अनुपम खेर ने बिना नाम लिए प्रकाश राज पर साधा निशाना, कहा- उन्हें जिंदगी भर बोलना पड़ता है झूठ

एसी टेक्नीशियन से स्पॉट ब्वॉय तक, बॉलीवुड की हिट मशीन बनने से पहले साजिद ने किए तमाम काम


Related Posts