No entry mein entry से बाहर हुए सलमान खान - Daily Timess

No entry mein entry से बाहर हुए सलमान खान

INTERODUCTION

बॉलीवुड इंडस्ट्री के सुपर सुपरस्टार सलमान खान आए दिन किसी न किसी कारण से चर्चा में बने रहते हैं  सलमान खान अभी अपनी अपकमिंग फिल्म किसी का भाई किसी के जान के मूवी मैं बिजी है पर अभी इस खबर से ज्यादा एक और खबर सुनने मिलने आए हैं खबर ऐसा है कि सलमान खान की शर्तों को सुनकर नाराज हुए बोनी कपूर और  उनको फिल्म  से ही बाहर कर दिया है
बात ऐसा है कि 2005 में आई फिल्म नो एंट्री जो सुपरहिट साबित हुई थी इसका सीक्वल बनने की तैयारी काफी दिनों से चल रहे थे और यह प्रोजेक्ट 2023 में शुरू होने वाला था लेकिन अब खबरों की मानें तो ऐसा है कि सलमान खान को फिल्म से बाहर कर दिया गया है इसका कारण यह बताया जा रहा है कि सलमान खान के कुछ ऐसे शर्ते थे जिससे बोनी कपूर ने मानने से मना कर दिया है

सलमान खान की शर्तें

सलमान खान का कहना था कि वह  ना केवल फिल्म के डिजिटल  और सैटेलाइट राइट्स के मालिक बनना चाहते थे बल्कि वे फ्रेंचाइजी के नेगेटिव और आईपीआर भी अपने पास रखना चाहते थे और इन्हीं कारणों के चलते सलमान खान को फिल्म से निकालने का फैसला लिया है इन सभी शर्तों के चलते ही बोनी कपूर अब नो एंट्री का सीक्वल सलमान खान के बिना ही बनाना चाहते हैं

​​​​​​​

NO ENTRY
नो एंट्री जो कि 2005 में रिलीज हुई थी और सुपरहिट मूवी साबित है इस फिल्म में सलमान खान, अनिल कपूर, फरदीन खान, सेलिना जेटली ,बिपाशा बसु ,लारा दत्ता अहम भूमिका में थे यह एक कॉमेडी फिल्म थी और उस साल की सबसे सफल फिल्म थी दुनिया भर में से करीब ₹74 .13 करोड़ का कलेक्शन किया था


Share this post on :  


बीसीसीआई के इस फैसले से खुश हुए शाहरुख खान,  अनुष्का शर्मा, तापसी पन्नू  और भी स्टार ने और किया ट्वीट

टाइगर श्रॉफ के हाथ लगी  बॉलीवुड के खिलाडी अक्षय कुमार की फिल्म है


Related Posts