ओएमजी 2 सेक्स एजुकेशन पर देती है सनातन हिंदू धर्म ग्रंथों का प्रमाण, ह्यूमर के साथ छेड़ती है मुद्दे की बात! - Daily Timess

ओएमजी 2 सेक्स एजुकेशन पर देती है सनातन हिंदू धर्म ग्रंथों का प्रमाण, ह्यूमर के साथ छेड़ती है मुद्दे की बात!

फिल्म में सेक्स एजुकेशन के मुद्दे को उठाया गया है, जो कि एक लंबी बहस छेड़ता है और उसी के सही गलत में फिल्म आगे बढ़ती रहती है. डायरेक्टर अमित राय ने फिल्म को बिना अश्लील बनाए अपनी बात कहने की कोशिश की है और काफी हद तक वे इसमें सफल भी रहे हैं.


ओम माय गॉड 2 आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है, फिल्म में अक्षय कुमार, पंकज त्रिपाठी और यामी गौतम प्रमुख भूमिकाओं में हैं. अमित राय द्वारा डायरेक्टेड यह फिल्म साल 2012 में रिलीज हुई ओह माय गॉड का सीक्वल है. ओएमजी 2 भगवान शिव के भक्त कांति शरण मुगदल की कहानी है, जिसके साथ ऐसी घटना घटती है कि पूरा परिवार परेशानी में पड़ जाता है. फिल्म की कहानी शुरु होती है कांति शरण मुगदल (Pankaj Tripathi) से जो भगवान भोलेनाथ का भक्त है, जिसकी महाकाल मंदिर के पास प्रसाद की दुकान है. कांति शरण के परिवार में पत्नी और एक बेटा और एक बेटी है. खुशहाल जीवन जी रहे हैं, पर एक दिन उसके बेटे विवेक का हस्थमैथुन करने का वीडियो लीक हो जाता है और उसे स्कूल से निकाल दिया जाता है. अब इस परिवार को चारो तरफ से धुतकारा जाता है. मुसीबत की इस घड़ी में कांति शरण भोलेनाथ को सहायता के लिए स्मरण करता है और शिव के दूत के रुप में अक्षय कुमार की फिल्म में एंट्री होती है. अब इसके बाद फिल्म में क्या होता है और दुतकारे गए परिवार को क्या वापस सम्मान मिल पाएगा? जानने के लिए आपको फिल्म देखनी होगी.

​​​​​​​

Share this post on :  


एक्ट्रेस यामी गौतम ने बताया- महामारी के बाद ओएमजी 2 मेरी पहली फिल्म है, बेहद उत्साहित हूं

इन 7 गलतियों से फिनाले में पहुंचकर भी ट्रॉफी हारेंगी मनीषा रानी, भारी पड़ेगा घमंड !!


Related Posts