बॉलीवुड स्टार के फैंस फॉलविंग इंडिया में नही बल्कि की ओवरऑल वर्ल्ड में है इन स्टार्स को चाहने वाले फैंस लाखों-करोड़ों में है इनकी एक झलक पाने के लिए फैंस मुरादे मांगते हैं इसी बीच ओमराक्स मीडिया ने सबसे ज्यादा फेमस बॉलीवुड मेल स्टार की लिस्ट जारी की है इस लिस्ट मैं ऑकरेक्स मीडिया ने साउथ से लेकर बॉलीवुड के बड़े-बड़े स्टारों का नाम शामिल किया है इसी बीच ओमराक्स मीडिया ने बॉलीवुड के मोस्ट पॉपुलर मेल एक्टर कर लिस्ट भी जारी किया है
यहां लिस्ट हैरान करने वाला है आप जानकर हैरान हो जाएंगे कि इस लिस्ट के पहले पायदान पर शाहरुख खान के नाम के जगह पर अक्षय कुमार ने अपना कब्जा किया है इस लिस्ट में बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार पहले पायदान पर है जब से यहां लिस्ट सामने आया है अक्षय कुमार के फैंस काफी खुश है
बॉलीवुड के बादशाह कहे जाने वाले शाहरुख खान दूसरे नंबर पर है शाहरुख खाना भी अपनी " पठान" मूवी के प्रमोशन को लेकर काफी बिजी है और वहां काफी दिनों से मीडिया पर चर्चा का विषय बने हुए हैं
वही बॉलीवुड के भाई जान कहे जाने वाले सलमान खान तीसरे नंबर पर है अपने हैंडसम लुक और डांस के लिए से फेमस स्टार रितिक रोशन चौथे स्थान पर है
अभी रिसेंटली पापा बने रणबीर कपूर ने इस लिस्ट में पांचवा स्थान हासिल किया और वही दृश्यम 2 के सफलता के बाद अजय देवगन ने छठवां स्थान हासिल किया ,उसके बाद अपने अतरंगी अंदाज के लिए जाने जाने वाले स्टार रणवीर सिंह ने सातवां स्थान,और वरुण धवन ने आठवां स्थान प्राप्त किया