बॉलीवुड इंडस्ट्री के किंग खान 4 साल के लंबे गैप के बाद पठान मूवी से एंट्री कर रहे हैं और शाहरुख खान किंग जैसे ही एंट्री ली है पठान मूवी का आज पहला गाना बेशरम रंग सॉन्ग को यू ट्यूब पर रिलीज किया गया था रिलीज होते ही सॉन्ग ने तहलका मचा दिया हैं रिलीज होने 1 घंटे के अंदर ही 1 मिलियन व्यूज मिल गए हैं अभी तो मूवी का सॉन्ग ही रिलीज हुआ है बेशर्म रंग सॉन्ग हर तरफ सुन ने को मिल रहा है सोशल मीडिया और यू ट्यूब पर गाना बेशर्म रंग ट्रेंड कर रह है यह गाना चार्टबस्टर पर रिलीज करने के बाद अभी तक टॉपर छाया हुआ है सोचिए अगर मूवी रिलीज होगा तो कैसा तहलका मचेगा
बेशर्म रंग सॉन्ग को शिल्पा राव ने गाया है और सॉन्ग मैं दीपिका पादुकोण बिकनी पहन कर काफी हॉट ठुमके लगा रही है सॉन्ग के अंदर शाहरुख खान का लुक किलर है लंबे बाल और 6 पैक एप्स के साथ एकदम कातिल लुक में नजर आ रही है