Kareena Kapoor Khan और Jaideep Ahlawat स्टारर जाने जान का दमदार ट्रेलर हुआ रिलीज, 21 सितंबर को Netflix पर होगा प्रीमियर - Daily Timess

Kareena Kapoor Khan और Jaideep Ahlawat स्टारर जाने जान का दमदार ट्रेलर हुआ रिलीज, 21 सितंबर को Netflix पर होगा प्रीमियर

करीना कपूर खान जयदीप अहलावत और विजय वर्मा स्टारर क्राइम थ्रिलर फिल्म जाने जान का ट्रेलर रिलीज हो गया है. ट्रेलर में सस्पेंस थ्रिल और रोमांटिक सीन्स की भरमार है.


करीना कपूर खान जयदीप अहलावत और विजय वर्मा स्टारर क्राइम थ्रिलर फिल्म जाने जान का ट्रेलर रिलीज हो गया है. ट्रेलर में सस्पेंस थ्रिल और रोमांटिक सीन्स की भरमार है. फिल्म 21 सितंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. करीना कपूर और विजय वर्मा स्टारर फिल्म जाने जान एक दिलचस्प क्राइम थ्रिलर है जिसे सुजॉय घोष ने डायरेक्ट किया है. जहां करीना एक सिंगल मॉम के किरदार में नजर आने वाली हैं तो वहीं विजय वर्मा एक पुलिसवाले और जयदीप अहलावत करीना के पड़ोसी के किरदार में नजर आने वााले हैं. फिल्म की कहानी करीना कपूर ऑनस्क्रीन एक्स हसबैंड के मर्डर पर फोकस्ड है.

​​​​​​​

Share this post on :  


Khushi Kapoor-Ibrahim Ali Khan साथ में करेंगे फिल्म? इस वीडियो के बाद लग रहीं अटकलें

Priyanka Chopra की कजिन मनारा ने डायरेक्टर संग हुई KISS कॉन्ट्रोवर्सी पर तोड़ी चुप्पी, कहा- मैं खुद हैरान थी


Related Posts