पैन इंडिया स्टार प्रभास किसी ना किसी कारण से चर्चाओं मैं बने होते हैं कुछ दिन पहले प्रभास की "मूवी प्रोजेक्ट k" सलमान खान की मूवी के साथ क्लास कर रही थी जिसके कारण प्रभास और मूवी दोनो चर्चाओं मैं थे जिसके कारण डेट को आगे बढ़ाया गया, अब प्रोजेक्ट k से जुड़े एक न्यू अपडेट सामने आ रही है खबरों की माने तो दीपिका पादुकोण और प्रभास स्टारर मूवी "प्रोजेक्ट k" बिना रिलीज हुऐ ही ₹170 cr की कमाई कर ली है खबरों की माने तो प्रभास की "प्रोजेक्ट k " के निजाम राइट 70 करोड में बिके हैं और वोही अंद्रप्रदेश के राइट्स करीब 100 करोड में बिके हैं इस तरह प्रभास की मूवी "प्रोजेक्ट k" अभी तक 170 करोड़ की कमाई कर चुकी है
500 करोड़ की बजट मै बनने वाली "प्रोजेक्ट k" मै पवन कल्याण, अमिताभ बच्चन ,जैसे बड़े सितारे दिखाई देंगे ,मूवी का डायरेक्शन नाग अश्विन कर रहे हैं मूवी का 80 परसेंट शूटिंग पूरा हो चुका है केवल 20% शूटिंग बाकी है आने वाले कुछ महीनों में यह अभी कंप्लीट हो जाएगा, मूवी को 2024 में रिलीज किया जाएगा, इससे पहले प्रभास की "राधेश्याम "और "साहो" बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई