पुष्पा मूवी  के निर्माता पर विदेशी फंडिंग का शक - Daily Timess

पुष्पा मूवी के निर्माता पर विदेशी फंडिंग का शक

 पुष्पा मूवी 2022 की उन चुनींदा मूवी मैं से एक है जो सभी लैंग्वेज मैं ब्लॉकब्लास्टर साबित हुई । जिधर देखो वहा वह पुष्पा भाव का जलवा दिखाई दे रहा था.सभी के जुबान से सब एक ही डायलॉग निकल रहा था "मैं नहीं झुकना साला" जिधर देखो बच्चे हो या बूढ़े सब ये ही सब यही रट लगा रहे थे अब मूवी से जुड़ी एक खबर सामने आ रही है की  पुष्पा मूवी के निर्माताओं के 15 ठिकानों पर "ईडी"(E D) ने छापे मारे है

​​​​​​​

पुष्पा मूवी बनाने वाली प्रोडक्शन कंपनी मैथ्री मूवी मेकर्स  पर विदेशी फंडिंग होने के शक पर इनकम टैक्स विभाग की छापेमारी हुई है कंपनी के तीनों मालिक  नवीन येरेनी,  Y. रवि शंकर,मोहन चेरुकारी से उनके आवास सहित  15 ठिकाने पर छापेमारी की है मैथ्री मूवी मेकर्स  ने अभी तक कई ब्लॉकब्लास्ट मूवी जैसे की सुपर स्टार महेश बाबू के साथ" श्रीमंथुदू" राम चरण के साथ "रंगस्थलम " जैसे ब्लॉकब्लास्टर मूवी को प्रोड्यूस किया है

Share this post on :  


पठान मूवी का बेशर्म रंग सॉन्ग ने मचाया तहलका

अक्षय कुमार की सेल्फी मूवी का रिलीज डेट हुआ आउट


Related Posts