राज मौली के डायरेक्शन मैं बनी "आर आर आर" मूवी जबसे रिलीज हुई है तब से धूम मचा रही है बॉक्स ऑफिस पर कमाई के सभी रिकॉर्ड तोड चुकी है मूवी ने भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी अपना कमाल दिख रही है "आर आर आर" मूवी ने एक और कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है भले आर आर आर मूवी को बेस्ट मोशन पिक्चर नॉन इंग्लिश कैटेगरी में कोई अवार्ड नहीं मिला हो ,मगर "आरआरआर" मूवी के नाटू नाटू सॉन्ग ने बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग कैटेगरी में अवार्ड जीता है
दरसल खबर कुछ ऐसा है कि गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स में मूवी को दो कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया पहली कैटेगरी बेस्ट पिक्चर नॉन इंग्लिश लैंग्वेज और दूसरी बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग थी "आर आर आर" बेस्ट पिक्चर नॉन इंग्लिश लैंग्वेज कैटेगरी में पिछड़ गई लेकिन लेकिन बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग कैटेगरी में अवार्ड जीत लिया ,अवार्ड मिलने से फैंस और मूवी के सभी सदस्य काफी खुश हैं इंडियंस के लिए एक प्राउड मोमेंट है अवार्ड जीतने के बाद म्यूजिक कंपोजर एमएम कीरावनी ने स्पीच मेकर स्पीच में कहा यहां वार्ड का क्रेडिट सबसे पहले मेरे भाई और फिल्म के निर्देशक एसएस राजामौली और उनके विजन को देता हूं मेरे काम पर लगातार विश्वास करने के लिए मैं उनका शुक्रिया अदा करता हूं