रणवीर सिंह को मिला सुपरस्टार ऑफ द डिकेड अवॉर्ड - Daily Timess

रणवीर सिंह को मिला सुपरस्टार ऑफ द डिकेड अवॉर्ड

बॉलीवुड के सुपरस्टार रणवीर सिंह अपने अलग अंदाज के लिए जाने जाते हैं और उनके एक्टिंग के लोग दीवाने हैं उनकी एक्टिंग जबरदस्त होती है चाहे वह  "पद्मावती" में खिलजी का रोल हो चाहे वह "बाजीराव मस्तानी"  में बाजीराव पेशवा का रोल हो. रणवीर सिंह किसी भी किरदार में अपने आप को बहुत अच्छे से डाल लेते हैं
रणवीर सिंह किसी ना किसी चर्चा से  मीडिया में बने रहते हैं हाल ही मैं उनका एक वीडियो  सोशल मीडिया पर  वायरल हो रहा है जिसमें उनकी मां  (अंजू भवानी) रोते हुए दिखाई दे रही है


 दर साल बात ऐसा है कि रणवीर सिंह को फिल्मफेयर अचीवर्स मिलीड  ईस्ट अवॉर्ड शो में" सुपरस्टार द डीकेड " के खिताब से नवाजा गया  ऐसे में रणवीर सिंह को इस अवार्ड को मिलते देख उनकी मां भावुक हो गई और रोने लगी.अवॉर्ड मिलने  के बाद रणवीर सिंह स्पीच देते हुए नजर आए इस वीडियो में रणवीर सिंह यह कहते हैं नजर आ रहे हैं कि मेरी मां 12 साल पहले भी रो रही थी और आज भी रो रही है तुम रोना बंद कर दो वरना मैं भी रो दूंगा मैं जानता हूं कि यह आशु तेरे बेटे की कामयाबी की खुशी के लिए निकल रहे हैं.रणवीर  सिंह ने आगे कहा 12 साल से मैंने आपको एंटरटेन किया है मैं अपनी मां की कसम खाता हूं कि जब तक जिंदा रहूंगा आप सभी को ऐसे ही एंट्रेंस करूंगा

Share this post on :  


अजय देवगन की दृश्यम 2 ने मचाया धमाल


Related Posts