साल 2022 बॉलीवुड इंडस्ट्री के लिए कुछ खास नहीं रहा ,कुछ गिने चुने फिल्मों को छोड़ दे तो सभी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई ,डायरेक्टर और निर्माताओं को रीमेक मूवी पर भी काफी उम्मीद था दृश्यम 2 मूवी और को छोर दे तो सभी रीमेक मूवी फ्लॉप ही साबित हुई,इस बीच और एक बिग रीमेक मूवी का अनाउंसमेंट हो गया है खबर कुछ ऐसा है कि कबीर सिंह के प्रोड्यूसर रह चुके मुराद खेतानी "तेज़ाब" मूवी के राइट्स खरीद चुके है साल 1988 में रिलीज हुई "तेज़ाब" मूवी जिस के लीड रोल मैं अनिल कुमार और माधुरी दीक्षित थे मूवी को एन. चंद्र ने डायरेक्ट किया था तेज़ाब उस साल की सुपरड्यूपर हिट फिल्म थी
अब इस मूवी से जुड़ी एक नई अपडेट सामने आ रही है खबरों के मुताबिक इस मूवी के मेन लीड रोल में रणवीर सिंह और जानवी कपूर एक साथ दिखाई दे सकते हैं अगर ऐसा होता है तो यह पहली बार होगा कि रणवीर सिंह और जानवी कपूर एक साथ स्क्रीन शेयर करेंगे,कुछ दिन पहले खबर ऐसा भी आ रहा था कि "तेज़ाब" मूवी के रीमेक में श्रद्धा कपूर और कार्तिक आर्यन को कास्ट किया जाना था बट ताजा खबरों के अनुसार मेन रोड पर रणवीर सिंह और जानवी कपूर एक साथ नजर आ सकते हैं पर कास्टिंग को लेकर कोई ऑफिशियल बयान सामने नहीं आया है