इस साल मै बॉलीवुड की सभी मूवी लगातार फ्लॉप साबित हो रही है और वहीं पर साउथ की मूवी सुपरहिट साबित हुई है दर्शक भी साउथ की मूवी को ज्यादा पसंद कर रहे हैं एक वक्त ऐसा था जब सभी लोग साउथ के मूवी का मजाक उड़ाया करते थे और कोई भी बड़ा स्टार साउथ के डायरेक्टर के साथ काम करना नहीं चाहते थे पर अब वक्त बदल गया है साउथ के मूवी का क्रेज और डिमांड भी बढ़ते जा रही है अब ऐसा वक्त आ गया है की हर कोई साउथ के डायरेक्टर के साथ काम करना चाहते है अब इस लिस्ट मैं रणवीर सिंह का भी नाम शामिल हो गया .रणवीर सिंह के लिए यह साल अच्छा नहीं रहा इस साल आए उनकी फिल्म जयेशभाई जोरदार जो यशराज के बैनर तले बनी थी और फ्लॉप साबित हुई.और इस साल के अंत में रणवीर सिंह की और एक फिल्म सर्कस दिसंबर में रिलीज होने वाली है जिसको रोहित शेट्टी डायरेक्ट कर रहे हैं है
इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है है कि रणवीर कपूर सिंह बॉलीवुड के साथ साथ साउथ के डायरेक्टर साथ काम करेंगे। पिंकविला की रिपोर्ट की माने तो रणवीर सिंह साउथ के सुपर डायरेक्टर एस. शंकर की फिल्म में काम करने जा रहे हैं डायरेक्टर शंकर अपने हाई बजट मूवी और यूनिक स्टोरी के लिए जाने जाते हैं सूत्रों का कहना है कि शंकर एक फिल्म बनाने जा रहे हैं जिसकी बजट अट्ठारह सौ (1800) करोड़ से ज्यादा कमाने वाली बाहुबली से भी ज्यादा होगा .
यह मूवी 3 पार्ट मैं बनेगी । ये मूवी पैन इंडिया की सबसे बिग बजट वाली मूवी होगी। यह मूवी एक फेमस तमिल लिटरेचर बुक " विलपरी" पर आधारित होगी ।इस फिल्म की शूटिंग 2023 के वीडियो शुरू की जाएगी और तीन पार्टियों में फिल्म को बनाया जाएगा और यह रणवीर सिंह और शंकर दोनो के करियर की सबसे महंगी फिल्म होने वाली है हालांकि अभी तक बजट का कोई ऑफिशियल खुलासा नहीं हुआ है अब देखना होगा कि कब शुरू होती है और इसका बजट क्या होगा और लोगों को पसंद आती है की नही.