रितेश देशमुख के बर्थडे पर सलमान खान ने दिया स्पैशल गिफ्ट - Daily Timess

रितेश देशमुख के बर्थडे पर सलमान खान ने दिया स्पैशल गिफ्ट

रितेश देशमुख बॉलीवुड के उन कलाकारों में से हैं जिन्होंने एक्टिव के बलबूते पर अपनी पहचान बनाई .रितेश देशमुख बॉलीवुड इंडस्ट्री से बिलॉन्ग नहीं करते हैं उनका बैकग्राउंड राजनीति से जुड़ी हुई है उनके  पिता महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय विलासराव देशमुख  जी है रितेश देशमुख ने अपने करियर की शुरुआत "तुझे मेरी कसम" मूवी से की .उस के बाद रितेश देशमुख ने कई सुपरहिट मूवी "मस्ती" "क्या कूल है हम" "एक था विलेन" जैसे सुपरहिट मूवी में अपना अभिनय का जौहर दिखाया है आज रितेश देशमुख का जन्मदिन है

​​​​​​​

आज वे अपना  44 जन्म दिन माना रहे हैं बॉलीवुड के बड़े-बड़े स्टार ने उन्हें अपने अपने  तरीके से बर्थडे विश किया है इसी शिलशिले मैं  सलमान खान ने रितेश देशमुख को उनकी अपकमिंग मराठी मूवी "वेड " के एक गाने के "वेड लावलय" का टीजर शेयर किया और मराठी मैं लिखा । भाऊ चा बर्थडे आहे।   गिफ्ट तो बनता है वीडियो में आप देख सकते हैं कि दोनों स्टार किस तरह डांस कर रहे हैं

वीडियो को देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें

https://www.instagram.com/reel/CmQpEmto3DG/?utm_source=ig_web_button_share_sheet


"वेड "एक मराठी मूवी है जिसमें रितेश देशमुख के साथ जेनेलिया डिसूजा भी नजर आएंगी इस फिल्म के साथ रितेश देशमुख ने डायरेक्शन में भी अपना हाथ आजमाया है

Share this post on :  


ईडी (E D) ने समन भेजा रकुल प्रीत सिंह को

फीफा वर्ल्ड कप देखने पहुंची दीपिका पदुकोण


Related Posts