बॉलीवुड इंडस्ट्री और रणवीर सिंह के लिए यह साल कुछ खास नहीं रहा,इस साल में रणवीर सिंह की दो पिक्चर अभी तक रिलीज हो चुकी है जो कि बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई है रणवीर सिंह की पहली पिक्चर "83" थी जो कि वर्ल्ड कप पर आधारित थी और दूसरी मूवी "जयेशभाई जोरदार" भी फ्लॉप साबित हुई,आज रोहित शेट्टी के डायरेक्शन में बनी रणवीर सिंह स्टार मूवी "सर्कस "रिलीज हुई बॉलीवुड इंडस्ट्री और रोहित शेट्टी को यह मूवी से काफी उम्मीद थी
रोहित शेट्टी के साथ रणवीर सिंह की "सर्कर" दूसरी मूवी है इससे पहले वह सिम्बा मूवी में काम कर चुके हैं सर्कस मूवी से लोगों को काफी उम्मीद थी मगर "सर्कस" को लेकर जनता का कुछ खास रिस्पॉन्स नही मिला,एक्सपर्ट्स को सर्कस से 15 से 16 करोड़ की ओपनिंग का उम्मीद था लेकिन यह मूवी पहले दिन बस 10 से 11 करोड़ की रेंज के अंदर थी सर्कस रोहित शेट्टी की फिल्म हैं आगे क्या होगा इसका कोई अंदाजा नहीं लगा सकता,वीकेंड में देखना होगा कि यहां मूवी कितने करोड़ की कमाई करती है और बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित होती है कि फ्लॉप