साजिद खान को बिग बॉस 16 से निकाला जा सकता है - Daily Timess

साजिद खान को बिग बॉस 16 से निकाला जा सकता है

टीवी जगत का सबसे लोकप्रिय रियलिटी शो बिग बॉस 16 में बॉलीवुड निर्देशक साजिद खान भी नजर आ रहे हैं पर साजिद खान के बिग बॉस में एंट्री लेने के बाद ही उनको बाहर निकलने की मांग की जाने लगी थी

इस सब के बिच मे  एक खबर सामने आ रहा है की साजिद खान को बिग बॉस के शो से बाहर  निकालने के लिए महिला आयोग ने एक कठोर कदम उठाया है महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल से साजिद खान को बिगबॉस 16 से बाहर  निकलवाने के कोसिस में लगी हुई है उसके लिए स्वाति मालीवाल ने केंद्रीय सूचना एव प्रसार मंत्री अनुराग ठाकुर को एक पत्र लिखकर साजिद खान को शो से बाहर निकालने के लिए अनुरोध किया है

​​​​​​​

एक ट्वीट में स्वाति मालीवाल ने बताया है की साजिद खान के खिलाफ 10 महिलाओं के यौन शोषण का आरोप लगा है और यह सभी कम्प्लेन साजिद खान की घिनोने मानसिकता को दिखाता जो कि पूरी तरह से गलत है मैंने अनुराग ठाकुर जी को पत्र लिखा की वह साजिद खान को इस शो से निकले

साजिद खान पर 2018 में मी टू मूवमेंट के दौरान हरस्मेंट का आरोप लगा था यह आरोप साजिद खान पर  मंदाना करीमी ,सलोनी चोपड़ा रासेल  वाइट समेत कई महिलाओ ने लगाया था।और इस आरोप के करण फिल्म एसोसिएशन ने साजिद खान पर बैन लगा दिया यही कारण है कि उन्हें बिग बॉस 16 के शो से निकालने की मांग की जा रही है 

Share this post on :  


फिल्म गुडबाय ने अपने रिलीज के चौथे दिन  भी नहीं कर पाई कुछ ख़ास कमाई फेन्स पर नही चला रश्मिका मंधना का जादू

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि देने पहुंचे।


Related Posts