साजिद नदियवल हाउसफुल 5 बनाने की तैयारी कर रहे है - Daily Timess

साजिद नदियवल हाउसफुल 5 बनाने की तैयारी कर रहे है

निर्देशक साजिद नाडियाडवाला  ने हाउसफुल 4 के बाद अब हाउसफुल 5 की तयारी शुरू कर दी है यह फिल्म की सीरीज  हमेशा फेन्स को बहुत ही ज्यादा पसंद आता है इसके पहले सारे पार्ट्स को फैन्स ने बहुत ज्यादा प्यार दिया था यह एक कॉमेडी और एक्शन से भरा फिल्म है

हाउसफुल 5 फिल्म में हमे बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता दिखाई देंगे जैसे अक्षय कुमार ,जॉन इब्राहिम ,अभिषेक बच्चन, बॉबी देओल, और रितेश देशमुख यह सब सितारे हमे एक साथ दिखाई देंगे, साजिद नाडियाडवाला हाउसफुल 5 को लेकर बहुत ही ज्यादा उत्साहित हैं और वह फिल्म के हर किरदार को दिलचस्प बनाना चाहते हैं इसलिय वह फिल्म की कहानी पर काम कर रहे हैं साजिद नाडियाडवाला इस फिल्म में 5 मेल  एक्टर्स के साथ-साथ पांच फीमेल एक्ट्रेस को भी लेने वाले हैं लेकिन यह अभी तक तय नहीं हुआ है की वह कौन सी पांच एक्ट्रेस होगी जो हाउसफुल 5 का हिस्सा बनेंगे 

​​​​​​​

इस फिल्म की शुरुआत 2010 में अक्षय कुमार और साजिद नाडियाडवाला ने एक साथ किया था 2010 में फिल्म का पहला भाग आया था उसके बाद फिल्म का लगातर चार भाग आ गया है जिसे से दर्शको का बहुत प्यार मिला है यह पहली बार होगा की किसी फिल्म में इतने सारे बॉलीवुड स्टार एक साथ एक फिल्म में दिखाई देंगे यह फिल्म अगले साल रिलीज हो सकती है

Share this post on :  


आदिपुरुष फिल्म से हनुमान जी का लुक आया सामने 

गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को सिक्किम के डेयरी सहकारी सम्मेलन का उद्घाटन किया।


Related Posts