बॉलीवुड इंडस्ट्री से फिर एक बहुत ही बुरी खबर आई है इस खबर से फिर से बॉलीवुड इंडस्ट्री में सन्नाटा छा गया है इस खबर से सबसे ज्यादा दुखी सलमान खान हैसलमान खान के बहुत ही करीब दोस्त और उनकी फिल्म में बॉडी डबल रोल निभाने वाले सागर पांडे का निधन हो गया है सागर पांडे सलमान खान के बॉडी डबल थे वह उनकी फिल्म में सलमान खान का डुप्लिकेट होने का किरदार निभाते थे इस कारण लोग उन्हें सलमान पांडे बुलाते थे
अभी बॉलीवुड इंडस्ट्री राजू श्रीवास्तव के निधन के दुख से बहार ही नहीं आई थी की फिर उन्हें सागर पांडे के निधन की खबर मिल गया इस खबर से सभी बॉलीवुड स्टार बहुत ही दुखी है खबरो की माने से 30 सितंबर को सलमान खान के बॉडी डबल का रोल निभाने वाले सागर पांडे का निधन हो गया, इनका निधन जिम में वर्कआउट करते समय कार्डियक अरेस्ट आने के कारण हुआ था यह बहुत चूका देने वाली खबर है सागर ने सलमान खान की फिल्म बॉडीगार्ड में उनका डुप्लीकेट का रोल प्ले किया था दोंनों के बिच का तालमेल बहुत अच्छा था सलमान खान बहुत ही दुखी है उन्होन सागर को शराधंजलि देते हुए कहां है की मेरे साथ रहने के लिए दिल से शुक्र अदा कर रहा हु, आपकी आत्मा को शांति मिले भाई सागर