बॉलीवुड इंडस्ट्री जितनी ही बाहर से खूबसूरत दिखती है उतनी ही अंदर से भयानक है इंडस्ट्री से आए दिन कुछ ना कुछ राज बहार आते रहते हैं इंडस्ट्री में टिक पाना बहुत ही मुश्किल है दरसल आए दिन कोई न कोई एक्ट्रेस इस इंडस्ट्री के काली करतूतों का खुलासा करती है और कई एक्ट्रेस इस इंडस्ट्री में कुछ गलत चिजो का शिकार होती है इस इंडस्ट्री में काम पाना कोई आसन बात नहीं है
हालही में बॉलीवुड अभिनेत्री संध्या मृदुल ने एक इंटरव्यू में अपने कैरियर की शुरुआत के बारे में बताया तब भी उन्होंने बताया की उनको एक्टिंग के कैरियर में किस तरह बॉडी शेमिंग से गुजरना पड़ा
संध्या मृदुल ने बताया की उन्हें सबसे बड़ा धक्का तब लगा जब उन्हें बूब्स जॉब करने का सलाह दिया जाने लगा उन्होंने बताया की कैरियर की शुरुआत में मुझे कहा गया की मैं वैम्प जैसी दिखती हूं मैं पतली हूं और मुझे आकर्षक दिखने के लिए बूब्स जॉब करवाना चाहिए मैंने साफ माना कर दिया की मैं अपने शरीर में कोई बदलाव नहीं करुंगी कल को तो आप मुझे नाक कान बदलने को कहेंगे तो मुझसे नहीं हो पाएगा
संध्या मृदुल ने बताया की साल 2005 में मेरी फिल्म पेज 3 और साल 2014 में आई फिल्म रागिनी एमएमएस 2 के लिए उन्होन ब्रेस्ट पैड(Breast pad) का यूज किया था मुझे मेरे कैरियर में बहुत बार बॉडी शेमिंग का सामना करना पड़ा है बॉलीवुड इंडस्ट्री में सफर करना बहुत मुश्किल है