कितना खूबसूरत चेहरा तुम्हारा |
फैंस का दिल तो बस दीवाना है तुम्हारा |
लोग कहते हैं चांद का टुकड़ा तुम्हें,
पर हम कहते हैं चांद भी टुकड़ा है तुम्हारा |
दोस्तों हम जिनकी बात कर रहे हैं | वह है टीवी एक्ट्रेस सनाया ईरानी | जो इंडियन टेलीविजन की प्रसिद्ध अभिनेत्री है | जिनकी खूबसूरती बेमिसाल तो है ही | लेकिन उनकी एक्टिंग भी लाजवाब है |
प्रतिभा की धनी सनाया ईरानी कई टीवी शोज में नजर आ चुकी है इसके साथ-साथ सना बॉलीवुड फिल्मों में भी अपना अभिनय का परचम लहरा चुकी है | तो चलिए बिना देरी करते हुए आज के खास रिपोर्ट में हम आपको सनाया ईरानी के टॉप फाइव बेस्ट टीवी शो के बारे में बताने जा रहे हैं |
जिन्हें फैंस ने भरपूर प्यार दिया
नंबर 5 के पोजीशन पर आता है टीवी शो “लेफ्ट राइट लेफ्ट” यह टीवी शो सनाया ईरानी के करियर का पहला टीवी शो था | जिसमें सना, समीरा शरीफ नाम की लड़की का रोल प्ले करती थी जिसमें उन्हें काफी पसंद किया गया |
नंबर 4 के पोजीशन पर आता है स्टार वन के सुपरहिट टीवी शो “मिले जब हम तुम” इस टीवी शो में सना गुंजन नाम की लड़की की भूमिका अदा करती थी जिसे काफी सराहा गया |
नंबर 3 की पोजीशन पर आता है सोनी टीवी पर आने वाला शो “छनछन” वैसे तो यह टीवी शो फ्लॉप साबित हुआ | लेकिन इस टीवी शो के जरिए सनाया ने अपनी एक्टिंग परफॉर्मेंस के दम पर दर्शकों का दिल जीतने में पूरी तरह से कामयाब हुई |
हमारे काउंटडाउन में नंबर दो की पोजीशन पर आता है कलर्स टीवी का शो “रंगरसिया” | सनाया ईरानी को टीवी शो रंगरसिया में भी फैंस के द्वारा खूब प्यार मिला | खूब पसंद किया गया | सनाया ईरानी इस टीवी शो में पार्वती का किरदार निभाती थी | और इस टीवी शो में एक्टर आशीष शर्मा और सनाया ईरानी की जोड़ी की जुगलबंदी को काफी पसंद किया गया |
आखरी व नंबर वन की पोजीशन पर आता है एवरग्रीन टीवी शो में से एक “इस प्यार को क्या नाम दूं” | सनाया ईरानी इस टीवी शो में खुशी कुमारी गुप्ता के किरदार से हर घर- घर में जाना जाने लगी | सनाया ईरानी इस टीवी शो के जरिए बुलंदियों के सातवें आसमान पर पहुंच गई | खास तौर पर इस टीवी शो में टीवी एक्टर वरुण सोबती और सनाया ईरानी की ऑन स्क्रीन केमिस्ट्री खूब पसंद करते थे |फैंस आज भी इस जोड़ी को दोबारा से छोटे पर्दे पर देखने के लिए उत्सुक है |