अक्षय कुमार (Akshay Kumar) स्टारर फिल्म ‘सेल्फी’ (Selfiee) की ओपनिंग काफी खराब रही थी. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही थी कि फिल्म वीकेंड पर अच्छी कमाई करेगी लेकिन शनिवार और रविवार की छुट्टी पर भी सेल्फी’ को सिनेमाघरों में ऑडियंस नहीं मिली. ऐसे में टिकट खिड़की पर फिल्म का तीन दिन में ही हाल बुरा हो गया है. चलिए यहां जानते हैं अक्षय-इमारन की कॉमेडी-ड्रामा फिल्म ‘सेल्फी’ ने रिलीज के तीसरे दिन यानी रविवार को कितना कलेक्शन किया.
अक्षय कुमार (Akshay Kumar) स्टारर फिल्म ‘सेल्फी’ (Selfiee) की ओपनिंग काफी खराब रही थी. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही थी कि फिल्म वीकेंड पर अच्छी कमाई करेगी लेकिन शनिवार और रविवार की छुट्टी पर भी सेल्फी’ को सिनेमाघरों में ऑडियंस नहीं मिली. ऐसे में टिकट खिड़की पर फिल्म का तीन दिन में ही हाल बुरा हो गया है. चलिए यहां जानते हैं अक्षय-इमारन की कॉमेडी-ड्रामा फिल्म ‘सेल्फी’ ने रिलीज के तीसरे दिन यानी रविवार को कितना कलेक्शन किया.
‘सेल्फी’ मलयालम फिल्म ‘ड्राइविंग लाइसेंस’ की रीमेक है
‘सेल्फी’ मलयालम फिल्म ‘ड्राइविंग लाइसेंस’ का ऑफिशियल हिंदी रीमेक है, जिसमें पृथ्वीराज और सूरज वेंजरमूडु ने मुख्य भूमिकाएं निभाईं थीं. वहीं राज मेहता द्वारा निर्देशित ‘सेल्फी’ में अक्षय कुमार, इमरान हाशमी, नुसरत भरूचा और डायना पेंटी ने लीड रोल प्ले किया है. ये फिल्म 24 फरवरी 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी.
अक्षय की फिल्मों की चॉइस पर उठाए जा रहे सवाल
‘सेल्फी’ सिनेमा हॉल में फुटफॉल लाने में नाकाम रही है ऐसे, कई लोगों ने अक्षय की फिल्मों की चॉइस सवाल उठाने शुरू कर दिए. बता दें कि अक्षय की एक के बाद एक लाइन से कई फिल्में फ्लॉप हो चुकी हैं. वहीं फिल्म मेकर एकता कपूर ने अक्षय कुमार का सपोर्ट किया और अक्षय और उनके प्रोफेशनलिज्म की तारीफ करते हुए एक कड़े शब्दों में मैसेज भी दिया. इंस्टाग्राम स्टोरी पर एकता ने लिखा, "अक्षय कुमार काम करने के लिए सबसे विश्वसनीय, भरोसेमंद अभिनेता हैं!!! किसी को नीचा दिखाने के लिए किसी के लो को हाइलाइट करना अपने आप में एक बड़ी नीचता है!!!" "इंसेंटिव"
इन सबके बीच वर्क फ्रंट की बात करें तो अक्षय के पास OMG 2, सोरारई पोटरु रीमेक, बड़े मियां छोटे मियां और कई और प्रोजेक्ट्स पाइपलाइन में हैं