शाहरुख खान यह नाम किसी इंट्रोडक्शन का मोहताज नहीं है भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में पसंद किए जाने वाले एक्टर है शाहरुख खान और "पठान" मूवी काफी दिनों से विवाद में चल रही है जब से "पठान" मूवी का बेशर्म रंग रिलीज हुआ है तब से मूवी विवादों में फंसती जा रही है इसी बीच शाहरुख खान ने फिर एक बार अपना कमाल दिखाया ,
खबर कुछ ऐसा है कि "पठान" की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है 28 दिसंबर को जर्मनी में पठान की एडवांस बुकिंग की शुरुआत की गई, बॉलीवुड हंगामा बॉलीवुड हंगामा के सूत्रों से पता चल रहा है कि बुकिंग खुलते ही फिल्म की सारी टिकट बिक गई है जर्मनी में मल्टीप्लेक्स में मल्टीप्लेक्स चेन सीनेमैक्सएक्स ने मूवी की टिकट बिक्री शुरू कर दी है बर्लिन, एसेन, डेमटोर, हनोवर ,और ऑफेनबैंक ऐसी प्लेस है जहा पर पर 25 जनवरी 2023 को पठान" मूवी के शो के सारे टिकट बुक हो चुके हैं इससे मालूम चलता है कि शाहरुख खान की मूवी का क्रेज ना कि भारत में ही बल्कि पूरे दुनिया भर में है "पठान" मूवी का इंतजार उनके फैंस बेसब्री से कर रहे हैं