सिद्धार्थ मल्होत्रा की योद्धा मूवी का रिलीज डेट हुआ आउट - Daily Timess

सिद्धार्थ मल्होत्रा की योद्धा मूवी का रिलीज डेट हुआ आउट

मूवीसिद्धार्थ मल्होत्रा ने साल 2012 मैं "स्टूडेंट ऑफ द ईयर" मूवी से अपने कैरियर की शुरुआत की थी यह मूवी उस साल के सुपरहिट  मूवी मैं से एक थी  सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपने कैरियर की स्टार्टिंग बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर की थी उन्होंने "माय नेम इज खान" में असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम किया. सिद्धार्थ मल्होत्रा की हालही मैं रिलीज हुई मूवी  "थैंक्स गॉड" बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई. इसके बाद सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपनी अपकमिंग मूवी "योद्धा"  के शूटिंग में बिजी हो गए हैं


अब इस मूवी से संबंधित एक खबर सामने आई है  यह पिक्चर पहले 11 नवंबर 2022 में रिलीज होनी थी लेकिन किसी कारणों से यहां मूवी 7 जुलाई 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है इस मूवी को सागर अंबरे और पुष्कर ओझा डायरेक्ट कर रहे हैं और मूवी का प्रोडक्शन धर्म प्रोडक्शन हाउस कर रही है यह में सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ दिशा पटानी राशि खन्ना और  शाहिद कपूर भी नजर आएंगे यह  एक्शन थ्रिलर फिल्म होगी

Share this post on :  


ड्रीम गर्ल 2 का रिलीज डेट हुआ पोस्टपोन

बिग बॉस 16 में निमृत और टीना में हुआ टास्क के बीच बहस


Related Posts