शिल्पा शेट्टी बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस में से एक है वह बॉलीवुड की मोर्डेन अभिनेत्री के साथ साथ एक धार्मिक इंसान भी है वह हर त्योहर बहुत ही धूमधाम से मनाती है अभी कुछ समय पहले ही गणेश उत्सव में उन्होंने अपने घर में बड़े गणेश जी की स्थापना बड़े धूमधाम से की थी
उसी तरह वह हर साल नवरात्री भी बड़े धूम धाम से मनाती है वह पुरे नौव दिन माता की सेवा करती है और उनके घर में माता की चौकी होती है शिल्पा सेट्टी ने अष्ठमी के दिन अपने घर में कन्या पूजा किया और उसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया जिसमें उनके पति राज कुंद्रा अपनी बेटी समिसा के पैर धोते हुए नजर आये और वह इस वीडियो में बिना मास्क के नजर आये साथ ही उनकी बेटी उनके साथ मस्ती करती हुई दिखाई दी इस वीडियो में शिल्पा सेट्टी शेयर करते हुए शिल्पा ने कैप्शन में लिखा मेरे घर की महागौरी के साथ कंजिका पूजन
राजकुंद्रा को अपनी बेटी की पूजा करते देख कुछ लोगो ने उनकी तारीफ की है तो कुछ लोगो ने उनको जमकर ट्रोल किया है किसी ने तो कहा की 900 चूहे खा कर बिल्ली हज को चली एक ने लिखा ऐसे गलत काम करते ही क्यों ,की बाद में दिखावा करना पड़े, बता दे कि राज कुंद्रा पर पोर्न वीडियो बनाने का आरोप पिछले साल लगा था जिसके कारण वह दो महीने तक जेल में थे