टोनी और जैस्मीन ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें दोनों शादी के जोड़ में दिखाई दे रहे हैं. शादी के मंडप पर पंडित जी टोनी के माथे पर तिलक लगा रहे हैं और इस दौरान जैश्मिन भी काफी खुश नजर आ रही हैं.
जाने माने सिंगर टोनी कक्कड़ ने एक्स बिग बॉस कंटेस्टेंट जैस्मिन भसीन के साथ शादी रचा ली है? सुनकर आपको शौक लगा होगा. हमें भी लगा था. पर कैप्शन पढ़कर पता चला कि कहानी कुछ और है. दरअसल टोनी और जैस्मीन ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें दोनों शादी के जोड़ में दिखाई दे रहे हैं. शादी के मंडप पर पंडित जी टोनी के माथे पर तिलक लगा रहे हैं और इस दौरान जैश्मिन भी काफी खुश नजर आ रही हैं. कैप्शन में टोनी ने लिखा शादी कर ली और उसी के साथ फनी इमोजी शेयर किया है. दरअसल टॉनी और जैश्मिन का गाना शादी करोगी जल्द ही रिलीज होने वाला है. तो इन दोनों ने इस गाने की एक क्लिप शेयर की है.