Jasmin Bhasin के साथ शादी के बंधन में बंधे सिंगर Tony Kakkar? शादी के जोड़े में कपल का वीडियो हुआ वायरल - Daily Timess

Jasmin Bhasin के साथ शादी के बंधन में बंधे सिंगर Tony Kakkar? शादी के जोड़े में कपल का वीडियो हुआ वायरल

टोनी और जैस्मीन ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें दोनों शादी के जोड़ में दिखाई दे रहे हैं. शादी के मंडप पर पंडित जी टोनी के माथे पर तिलक लगा रहे हैं और इस दौरान जैश्मिन भी काफी खुश नजर आ रही हैं.



​​​​​​​
 जाने माने सिंगर टोनी कक्कड़ ने एक्स बिग बॉस कंटेस्टेंट जैस्मिन भसीन के साथ शादी रचा ली है? सुनकर आपको शौक लगा होगा. हमें भी लगा था. पर कैप्शन पढ़कर पता चला कि कहानी कुछ और है. दरअसल टोनी और जैस्मीन ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें दोनों शादी के जोड़ में दिखाई दे रहे हैं. शादी के मंडप पर पंडित जी टोनी के माथे पर तिलक लगा रहे हैं और इस दौरान जैश्मिन भी काफी खुश नजर आ रही हैं. कैप्शन में टोनी ने लिखा शादी कर ली और उसी के साथ फनी इमोजी शेयर किया है. दरअसल टॉनी और जैश्मिन का गाना शादी करोगी जल्द ही रिलीज होने वाला है. तो इन दोनों ने इस गाने की एक क्लिप शेयर की है.

Share this post on :  


XXX एक्ट्रेस आभा पॉल का बोल्ड Video इंटरनेट पर मचा रहा है सनसनी

Shweta Tiwari से भी हॉट हैं उनकी बेटी पालक तिवारी, बोल्ड फोटोज देखकर फ़ैंस के छूटे पसीने


Related Posts