साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2  का सीक्वल लाइन सामने आया - Daily Timess

साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2  का सीक्वल लाइन सामने आया

साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म पुष्पा 2  का सीक्वल लाइन सामने आया है पुष्पा फिल्म के पहले भाग को दर्शकों ने बहुत ज्यादा प्यार दिया था यह फिल्म अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की सबसे हिट फिल्म रही है फिल्म में 300 करोड़ रु की कमाई की थी फिल्म की लोकप्रियता को देखते हुए मेकर्स ने इसके  दूसरे पार्ट  जल्द ही बनाने की घोषना की थी  यह फिल्म कोविड  के बाद रिलीज हुआ था दर्शको को  बहुत ज्यादा पसंद आया था पुष्प के दूसरे पार्ट का सीक्वल लाइन पुष्प द रूल ( pushpa 2 the rule) है इसमें पुष्पराज  की आगे की कहानी दिखाई  जाएगी

​​​​​​​

अल्लू अर्जुन अपनी फिल्म पुष्पा द राइज के बारे में   न्यूज 18 इंडिया ऑफ द ईयर 2022 के शो में बात करते हुए उन्होंने बताया की पुष्पा द राइज  का शूटिंग शुरू हो चुका है यह फिल्म अगले साल 2023 में सिनेमा घर पर दीखाई दे सकती है और उन्होन अपनी पुष्पा के हिट होने की खुशी जाहिर की उन्होनें कहा की यह फिल्म कोविड -19 को बनी थी वह अपने पुरस्कार को सामाजिक एशिया कार्यकर्ताओं को समर्पित करता हूँ क्यों  की मैं उनका बहुत सम्मान करता हूं

खबरो की माने तो फिल्म पुष्पा द रूल अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना और फहद फजीद की लीड रोल वाली फिल्म कूल 500 करोड़ के बजट में  बनाई जा रही है फिल्म के प्रमोशन में ही सिर्फ 50 करोड़ रुपए खार्च किए जाएंगे 
.

Share this post on :  


अजय देवगन की फिल्म दृश्मय 2 का पहला लुक पोस्टर हुआ आउट

सलमान खान की टाइगर 3 का रिलीज डेट बढ़ा आगे


Related Posts