सलमान खान और प्रभास दोनों पैनइंडिया स्टार है दोनों की फैन पोलिंग पूरे वर्ल्ड में है फैंस इनकी मूवी का बेसब्री इंतजार करते हैं सलमान खान अपनी अपकमिंग मूवी "किसी का भाई किसी की जान" के पोस्ट प्रोडक्शन वर्क और प्रमोशन में बिजी है और वहीं पर प्रभास अपनी हाई बजट मूवी "आदि पुरुष" के काम को लेकर बिजी है इन दोनो स्टार से जुड़ी एक खबर सामने आई है जो कि दोनों स्टार के फैंस की बेचैनी को और बड़ा दिया है खबर ऐसा है की
बॉलीवुड इंडस्ट्री के भाई जान सलमान खान हर साल अपनी फिल्म ईद पर रिलीज करते हैं और वह बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट भी साबित होती है इस बार उनका खेल साउथ के सुपरस्टार डार्लिंग प्रभास बिगाड़ सकते हैं
दरसल बात ऐसा है कि प्रभास की फिल्म प्रोजेक्ट k साल 2024 ईद पर रिलीज हो सकती है सूत्रों के अनुसार यह फिल्म 500 करोड़ की हाई बजट में बनी फिल्म है जो कि वर्ल्ड वॉर पर आधारित होगी और यह फिल्म विश्व युद्ध के फिक्शनल स्टोरी होगी साथ ही फिल्म में इमोशनल ड्रामा के साथ वीएफएक्स का बड़ा कमाल देखने मिलेगा. खबरों की मानें तो सलमान खान की अली अब्बास जफर के साथ एक्शन फिल्म को भी ईद पर रिलीज किए जाने की बात सामने आ रही है फिल्म को लेकर ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है
अगर दोनों मूवी ईद पर रिलीज होती है तो इसका इफेक्ट कलेक्शन पर दिखाई देगा और देखना यह होगा कि इस बार बाजी कौन मारता है सलमान खान या डार्लिंग प्रभास