टीवी एक्ट्रेस सरगुन मेहता अक्षय की फिल्म कट्त्पुत्तली के साथ बॉलीवुड में कियाडेब्यू   - Daily Timess

टीवी एक्ट्रेस सरगुन मेहता अक्षय की फिल्म कट्त्पुत्तली के साथ बॉलीवुड में कियाडेब्यू

 टीवी सीरियल की जानी मानी एक्ट्रेस सरगुन  मेहता अक्षय कुमार की फिल्म कट्त्पुत्तली में उनके साथ काम कर रही है बता दे की ये फिल्म शुक्रवार को OTT प्लॅटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज़ हुई है यह फिल्म सस्पेंस और थ्रिलर से भरी फिल्म है इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ लीड रोल में राकुलप्रीत और सरगुन मेहता भी है रकुल प्रीत के बारे में तो सब जानते है सरगुन मेहता की ये पहली डेब्यू फिल्म है  सरगुन एक टीवी एक्ट्रेस है इन्होने कई पॉपुलर शो में काम किया है कट्पुतली से इन्होने बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखा है इस फिल्म में सरगुन अक्षय की बॉस परमार का किरदार निभा रही है
 सरगुन मेहता पेशे से एक्ट्रेस, मॉडल और टीवी स्टार है। उन्होंने कुछ पंजाबी फिल्म में भी काम  किया है

 
सरगुन मेहता ने 2009 में टीवी की दुनिया में कदम रखा और घर घर में अपनी पहचान बनाई, उन्होंने टीवी में बालिका वधु ,तेरा वादा, जमाई राजा और गीता जैसे  धर्मयुद्ध सीरियल से अपनी पहचान बनाई सरगुन मेहता ने 2013 में एक्टर रवि दुबे से शादी कर ली  दोनों कपल मुंबई में शानदार अप्पार्टमेन्ट में रहते है  वह रियल लाइफ में बहुत ही सुंदर और हॉट दिखती है 
 इस  फिल्म को रंजीत तिवारी ने डायरेक्ट किया है। फिल्म के प्रोड्यूसर वासु भगनानी, जैकी भगनानी और दीपशिखा देशमुख हैं। इस फिल्म का बजट 100 करोड़ के करीब है।

Share this post on :  


साऊथ की फिल्म कार्तिकय 2 ने हिंदी वर्ज़न में कितने की कमाई की ?

क्या रणबीर कपूर की फिल्म ब्रह्मास्त्र बॉलीवुड को फ्लॉप फिल्मों से राहत दिला पायेगी?


Related Posts