Suniel Shetty स्टारर एक्शन से भरपूर हंटर का टीजर हुआ रिलीज, 14 मार्च को सामने आएगा ट्रेलर  - Daily Timess

Suniel Shetty स्टारर एक्शन से भरपूर हंटर का टीजर हुआ रिलीज, 14 मार्च को सामने आएगा ट्रेलर

अमेजन मिनी टीवी ने आज अपनी अपकमिंग सीरीज हंटर: टूटेगा नहीं तोड़ेगा की घोषणा करते हुए एक जबरदस्त टीजर जारी किया है. इस एक्शन थ्रिलर सीरीज में बॉलीवुड के जाने माने एक्शन स्टार्स में से एक सुनील शेट्टी, ए.सी.पी विक्रम सिन्हा के रूप में मुख्य भूमिका में हैं. टीजर में उनका काफी इंटेंस लुक देखने मिला है. इसमें मिहिर आहूजा, टीना सिंह, चाहत तेजवानी, करणवीर शर्मा, सिद्धार्थ खेर, गार्गी सावंत और पवन चोपड़ा के साथ प्रमुख भूमिकाओं में ईशा देओल, राहुल देव और बरखा बिष्ट जैसे एक्टर्स भी शामिल हैं.

सारेगामा इंडिया लिमिटेड के फिल्म डिवीजन यूडली फिल्म्स द्वारा निर्मित और प्रिंस धीमान और आलोक बत्रा द्वारा निर्देशित 8-पार्ट की ये एपिसोडिक सीरीज 22 मार्च को अमेजन मिनी टीवी पर  प्रीमियर के लिए तैयार है. वहीं सीरीज का ट्रेलर 14 मार्च को रिलीज होगा.

सारेगामा इंडिया लिमिटेड के फिल्म डिवीजन यूडली फिल्म्स द्वारा निर्मित और प्रिंस धीमान और आलोक बत्रा द्वारा निर्देशित 8-पार्ट की ये एपिसोडिक सीरीज 22 मार्च को अमेजन मिनी टीवी पर प्रीमियर के लिए तैयार है.



​​​​​​​


Share this post on :  


Bollywood Celebrities News -अंजलि अरोड़ा ने Reels पर पोस्ट किया बेहद सेक्सी वीडियो

Bollywood News Hindi - Disha Patani ने अपने सेक्सी डांस से मंच पर लगाई आग


Related Posts