बॉलीवुड ब्यूटी और इंडियन टेलीविजन की मशहूर अदाकारा में से एक जेनिफर विंगेट | यह मोहतरमा तो किसी हुस्न के परी से कम नहीं दिखती | हर जनरेशन के लोग चाहे वह बच्चे हो या बड़े हो इनकी खूबसूरती के साथ साथ इनकी एक्टिंग के भी कायल हैं | कहते हैं चांद पर भी ग्रहण लग जाता है लेकिन इनकी खूबसूरती के सामने चांद भी शरमा जाए | यह भी पढ़े हिना खान के पांच दोस्त | जिन पर जान छिड़कती है” कोमोलिका “|
जेनिफर विंगेट के टेलीविजन की दुनिया के साथ साथ कई बॉलीवुड फिल्मों में नजर आ चुकी है, तो चलिए आज के खास रिपोर्ट में हम आपको जेनिफर विंगेट के टॉप 5 बेस्ट टीवी शोज के बारे में बताने जा रहे हैं , जो इन्हें शोहरत के मुकाम तक पहुंचा दिया | यह भी पढ़े साल 2018 के टॉप 10 बेस्ट Female एक्ट्रेस , जानिए आपकी फेवरेट टीवी एक्ट्रेस किस नंबर पर है|
पांचवे नंबर पर आता है पॉपुलर टीवी शो “कसौटी ज़िंदगी की” | जेनिफर इस शो में ,”स्नेहा बजाज” की भूमिका अदा कर दी थी और इस किरदार से जेनिफर विंगेट के रातों-रात सितारे चमक गए |
हमारे काउंटडाउन में चौथे नंबर पर आता है टीवी शो “सरस्वतीचंद्र” | इस टीवी शो में जेनिफर “कुमुद” नाम की लड़की की भूमिका अदा कर दी थी जिसमें उनके किरदार को खूब पसंद किया जाता था खासकर इस टीवी शो में एक्टर गौतम रोड़े और एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट की ऑन स्क्रीन केमिस्ट्री को पसंद किया जाता था | यह भी पढ़े साल 2018 के टॉप-10 Best Tv Male Actor , जानिए कौन-कौन है
काउंटडाउन में तीसरे नंबर की पोजीशन पर आता है सुपरहिट टीवी शो “दिल मिल गए” | इस टीवी शो में जेनिफर “रिद्धिमा” नाम की एक डॉक्टर की भूमिका अदा करती थी और इस टीवी शो के जरिए करण सिंह ग्रोवर और जेनिफर विंगेट की नज़दीकियां बड़ी और दोनों ने शादी भी कर ली | लेकिन यह शादी ज्यादा दिन तक टिक नहीं पाया | यह भी पढ़े साल 2018 के टॉप-10 Best Tv Male Actor , जानिए कौन-कौन है
नंबर दो की पोजीशन पर आता है कलर्स टीवी का मोस्ट पॉपुलर रोमांटिक टीवी शो में से एक “बेपनाह” में जेनिफर “जोया” नाम की लड़की की भूमिका अदा कर दी थी और इनके ऑपोजिट टीवी एक्टर हर्षद चोपड़ा नजर आते थे |जेनिफर और हर्षद की जोड़ी को Fans द्वारा खूब पसंद किया जाता था | यह भी पढ़े हिना खान के पांच दोस्त | जिन पर जान छिड़कती है” कोमोलिका “|
आखरी और नंबर वन की पोजीशन पर आता है सोनी टीवी का ब्लॉकबस्टर टीवी शो “बेहद” | भला कौन भूल सकता है बेहद में जेनिफर विंगेट के किरदार को | माया को आज भी नहीं भूला जा सकता क्योंकि जेनिफर विंगेट ने माया के किरदार में जो जान डाली उसे शायद कोई और ही डाल पाए | यह भी पढ़े हिना खान के फैंस के लिए बहुत बड़ी बुरी खबर, अब नहीं दिखाई देंगी “कसौटी 2” में