कुणाल खेमू और श्वेता त्रिपाठी स्टारर फिल्म  कंजूस मक्खीचूस का ट्रेलर हुआ रिलीज, कॉमेडीयन राजू श्रीवास्तव की भी दिखी झलक - Daily Timess

कुणाल खेमू और श्वेता त्रिपाठी स्टारर फिल्म कंजूस मक्खीचूस का ट्रेलर हुआ रिलीज, कॉमेडीयन राजू श्रीवास्तव की भी दिखी झलक

 कुणाल खेमू और श्वेता त्रिपाठी स्टारर आगामी हिंदी फिल्म कंजूस मक्खीचूस का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ है. फिल्म में कुणाल खेमू एक कंजूस व्यक्ति का किरदार निभाते हुए नजर आएंगे, जो 5 लोगों के लिए 10 ग्राम भिंडी लेकर आते हैं. उनकी जिंदगी में उनकी पत्नी श्वेता त्रिपाठी और माता-पिता हैं जो उन्हें अपनी बकवासियों से बाहर निकालती हैं. फिल्म में श्वेता त्रिपाठी कुणाल की पत्नी का किरदार निभा रही हैं. इसके अलावा, फिल्म में कॉमेडीयन राजू श्रीवास्तव भी नजर आएंगे. फिल्म के ट्रेलर में नए और मजेदार ट्विस्ट के साथ कुछ खूबसूरत और मजेदार पल भी हैं. फिल्म का प्रीमियर जी5 पर 5 मार्च को होगा



​​​​​​​

Share this post on :  


सोनाली राउत ने रेड बिकनी में गिराई बिजली, एक्ट्रेस की हॉटनेस देख यूजर्स के उड़े होश

Divya Khosla Kumar को एक्शन सीक्वेंस के दौरान लगी चोट, एक्ट्रेस ने तस्वीरें शेयर करते हुए दी जानकारी


Related Posts