वरुण धवन की फिल्म भेड़िया का एक और गाना जंगल में कांड रिलीज हुआ - Daily Timess

वरुण धवन की फिल्म भेड़िया का एक और गाना जंगल में कांड रिलीज हुआ

बॉलीवुड स्टार वरुण धवन अपनी आने वाली फिल्म भेड़िया को लेकर काफी चर्चा में बने  हुए हैं फिल्म भेड़िया  की अनाउंसमेंट के बाद से ही फैंस की नजरें फिल्म के गाने पर टिकी हुई है फिल्म से वरुण धवन फैन्स का ध्यान अपनी ओर खिच रहे हैं

हाल ही में भेड़िया फिल्म का एक गाना ठुमकेश्वरी रिलीज हुआ जो लोगों को बहुत पसंद आया गाने में कृति सनोन ने बहुत ही अच्छा डांस किया लोग उनकी बहुत ही तारीफ करते हुए नजर आए अब इस फिल्म का एक और नया गाना रिलीज हुआ है जंगल में कांड  इस गाने को भी फैन्स का पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है इस गाने में वरुण धवन और कृति सनोन ने कमाल का डांस किया है जंगल में कांड गाने में वरुण धवन और कृति सेनन नए  अंदाज में नजर आ रहे हैं

​​​​​​​

वरुण धवन का डांस फेन्स  को बहुत पसंद  आ रहा है इस गाने को देखने के बाद लोगों ने बहुत ही अच्छे अच्छे कमेंट किए एक फैन ने लिखा की  भेड़िया फिल्म के सभी गाने काफी अच्छे हैं तो वही दूसरे दोस्त ने लिखा की  हमे भेड़िया का बेसब्री से इंतजार है

वरुण धवन की फिल्म भेड़िया 25 नवंबर को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होगी वरुण धवन अभी इस फिल्म के प्रमोशन में बीजी है हाल ही में वरुण धवन को बिग बॉस 16 में देखा गया था जहां सलमान खान उनकी फिल्म का प्रमोशन करते हुए दिखाई दिए अब देखना यह है कि  फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कितने की कमाई करती है और अपना कमाल  दिखा पाती है या नहीं

Share this post on :  


हेरा फेरी 3 मैं हुई कार्तिक आर्यन की एंटर


Related Posts