‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ एक्ट्रेस शिवंगी जोशी किडनी इंफेक्शन से जूझ रही हैं. एक्ट्रेस ने स्वयं इसकी जानकारी देते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया है. एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक फोटो पोस्ट की है जिसमें वो अस्पताल के बेड पर लेटी हुई दिखी. फोटो को पोस्ट करते हुए उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा,’हेलो सब लोग, पिछले कुछ दिनों से मेरी किडनी में संक्रमण है, लेकिन मैं आपको बताना चाहती हूं कि मेरे परिवार, दोस्तों, डॉक्टरों, अस्पताल के कर्मचारियों और ईश्वर के सहयोग से अब मुझे बेहतर महसूस हो रहा है. ये एक रिमाइंडर है ताकि अपने मन और स्वास्थ्य का ख्याल रखें.
ये रिश्ता क्या कहलाता है’ एक्ट्रेस शिवंगी जोशी किडनी इंफेक्शन से जूझ रही हैं.