Well Dosto खबरों का सिलसिला यूं ही बरकरार रखते हुए एक बार फिर हम आपके सामने हाजिर हैं कलर्स टीवी के विवादित शो बिग बॉस सीजन 12 के एक और धमाकेदार एक्सक्लूसिव न्यूज़ को लेकर , जिसमें हम आपको बताने जा रहे हैं किस दिन आपको मिलेगा बिग बॉस का नया विनर , नए सीज़न का | यह भी पढ़े Bigg Boss : जानिए बिग बॉस के 5 सबसे फ्लॉप सीजन के बारे में ,जो टीआरपी में मार खा चुके हैं
हम आपको बता दें “बिग बॉस सीजन 12” की जगह लेगा रोहित शेट्टी द्वारा होस्ट रियलिटी टीवी शो “खतरों के खिलाड़ी सीजन 9” , खास बात तो यह रहेगी कि बिग बॉस 12 के सबसे कंट्रोवर्शियल कंटेस्टेंट में से एक S Sreesanth ,खतरों के खिलाड़ी Seasson 9 me खतरों से खेलते हुए नजर आएंगे , इसका मतलब यह है कि “Bigg बॉस सीजन 12” के बाद टीवी शो “खतरों के खिलाड़ी सीजन 9” में दिखाई देंगे ,ऐसा लगता है कि श्रीसंत ने कलर्स चैनल से नाता ही जोड़ लिया है | हम बात करें Bigg बॉस सीजन 12 की तो इस टीवी शो की फिनाले का डेट सामने आ चुका है खबरों के मुताबिक इस टीवी शो का ग्रैंड फिनाले 30 दिसंबर को होने वाला है , जहां आप सभी फैंस को बिग बॉस सीजन 12 का नया विनर मिल जाएगा |
वैसे देखा जाए तो 30 दिसंबर भी अब ज्यादा दूर नहीं है | अगर सोशल मीडिया की रिपोर्ट पर हम गौर करें तो इस सीजन को जीतने के प्रबल दावेदारों के नाम अब सामने आ चुके हैं और वह है दीपिका कक्कड़ , एस श्रीशांत ,करणवीर बोहरा और रोमिस चौधरी | वेल आपके हिसाब से 30 दिसंबर को किसके सर पर चढ़ सकता है बिग बॉस सीजन 12 का ताज, उसका नाम अपने कमेंट के जरिए जरूर बताएं ? यह भी पढ़े Bigg Boss : जानिए बिग बॉस के 5 सबसे फ्लॉप सीजन के बारे में ,जो टीआरपी में मार खा चुके हैं