Bigg Boss : जानिए बिग बॉस के 5 सबसे फ्लॉप सीजन के बारे में ,जो टीआरपी में मार खा चुके हैं - Daily Timess

Bigg Boss : जानिए बिग बॉस के 5 सबसे फ्लॉप सीजन के बारे में ,जो टीआरपी में मार खा चुके हैं

बिग बॉस 12 :  Well दोस्तों खबरों का सिलसिला यूं ही बरकरार रखते हुए एक बार फिर हम आपके सामने हाजिर हैं बिग बॉस 12 से जुड़ी एक और न्यूज़ को लेकर और आज के स्पेशल रिपोर्ट में हम आपको बिग बॉस के इतिहास के पांच फ्लॉप सीजन के बारे में बताने जा रहे हैं जो पूरी तरह से उसको इंटरटेन करने में फिसड्डी साबित हुए | वैसे कलर्स टीवी के रियलिटी शो बिग बॉस का हर Season , कुछ खास और नया होता है जो दर्शकों के लिए भरपूर मनोरंजन का तड़का लगाता है , लेकिन कुछ ऐसे सीजन भी हैं जो पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुए हैं तो चलिए शुरू करते हैं | यह भी पढ़े Bigg Boss 12: इस दिन होगा बिग बॉस का ग्रैंड फिनाले और मिलेगा नए सीजन का विनर


Bigg Boss Season 12
पहला सीजन है बिग बॉस सीजन 12 वैसे इस सीजन में बड़े बड़े नामचीन चेहरे और सेलिब्रिटी कंटेस्टेंट आए, जिनके नाम तो काफी बड़े हैं लेकिन उनके दर्शन बिग बॉस 12 के घर में काफी छोटे dekhe ,वह कंटेस्टेंट बिग बॉस सीजन 12 me कुछ खास कमाल नहीं दिखा paye | यह Season Barc रिपोर्ट के टॉप 20 से भी बाहर हो चुका है | इस सीजन की गरिमा बढ़ाने करणवीर बोहरा दीपिका कक्कड़ ,एस श्रीसंत ,सृष्टि रोडे और नेहा पेंडसे जैसे मशहूर हस्तियां ने इस शो में भाग लिया, लेकिन यह सेलिब्रिटी स्टार ऊंचे दुकान और फीके पकवान साबित हुए |

 
Bigg Boss Season 9
यह सीजन भी बिग बॉस के फ्लॉप सीजन में से गिना जाता है | इस सीजन के विनर प्रिंस नरूला है 

Bigg Boss season 8 
बिग बॉस सीजन 8, यह सीजन बिग बॉस के इतिहास के सबसे फ्लॉप सीजन में से एक है | इस सीजन को खींचने में गौतम गुलाटी का बड़ा हाथ था ,वह इस सीजन के वन मैन आर्मी थे और इस सीजन के विनर भी हैं |

Bigg Boss Season 6
अगला सीजन आता है बिग बॉस सीजन 6 ,यह सीजन भी भी दर्शकों को लुभाने में पूरी तरह से नाकामयाब रहा | वैसे इस सीजन में एक से बढ़कर एक कंटेस्टेंट दिखाई दिए थे , लेकिन कंटेस्टेंट इस सीजन को शोहरत के मुकाम तक  नहीं ले जा सके | इस सीजन की विनर उर्वशी ढोलकिया रही |
 ​​​​​​​
Bigg Boss Season 5
यह सीजन भी कुछ खास मनोरंजन का तड़का नहीं लगा पाया दर्शकों के लिए जिस वजह से यह सीजन बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुआ | इस सीजन की विनर रही टीवी एक्ट्रेस जूही परमार यह भी पढ़े Bigg Boss 12: इस दिन होगा बिग बॉस का ग्रैंड फिनाले और मिलेगा नए सीजन का विनर

Share this post on :  


Bigg Boss 12: इस दिन होगा बिग बॉस का ग्रैंड फिनाले और मिलेगा नए सीजन का विनर

Naagin 3 : पहला भाग अब खत्म हुआ ,अब होगी दूसरे भाग की शुरुआत


Related Posts