Bigg Boss 12 : आखिर क्यों मांगनी पड़ी करणवीर बोहरा को सलमान खान से माफी , जानिए  - Daily Timess

Bigg Boss 12 : आखिर क्यों मांगनी पड़ी करणवीर बोहरा को सलमान खान से माफी , जानिए

टीवी के सबसे चर्चित रियलिटी शो में से एक बिग बॉस | बिग बॉस का सीजन 12 को हम बिग बॉस के पूरे इतिहास का सबसे फ्लॉप सीजन कहे तो गलत नहीं होगा , क्योंकि यहां पर ना तो सेलिब्रिटीज कंटेस्ट  अपना जलवा दिखा पा रहे हैं और ना ही commoneres |

 ​​बिग बॉस 12 के घर में भले ही तमाम झगड़े - विवाद हो रहे हो , लेकिन दर्शकों को पसंद बिल्कुल भी नहीं आ रहा  हैं , हां अगर बात आई वीकेंड की वार की तो सलमान खान की वजह से जरूर कुछ लोग देखना पसंद करते होंगे यह सीजन और आज वीकेंड का वार में भी सलमान खान आएंगे और सभी घरवालों के साथ जमकर मस्ती करते हुए नजर आएंगे , लेकिन सेलिब्रिटी कंटेस्टेंट में से एक करणवीर बोहरा सलमान खान से माफी मांगते हुए नजर आएंगे अब सवाल यह पैदा होता है कि आखिर करणवीर बोहरा को सलमान से माफी मांगने की जरूरत क्यों पड़ी ? तो चलिए हम आपको बताते हैं

दरअसल जब भी वीकेंड का वार आता था इस सीजन में तब सलमान खान करणवीर बोहरा का जमकर मजाक बनाते थे | करण भी इस चीज को काफी हल्के में ले लेते थे , लेकिन बाहर बैठी उनकी वाइफ को यह बात बिल्कुल भी बुरी लगी तो Teejay ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए बिग बॉस को पक्षपाती होने का आरोप लगा दिया | 
इंटरनेट पर जारी हुई एक रिपोर्ट के मुताबिक सलमान खान , करण को इस बारे में सूचित करेंगे और  तब करणवीर बोहरा , सलमान खान से माफी मांगते हुए नजर आएंगे कि मैं अपनी वाइफ ( Teejay ) की तरफ से आपसे ( सलमान खान ) माफी मांगता हूं सर, उन्होंने यह भी कहा कि जब भी सलमान खान ने उनसे कुछ कहा तो उन्हें चोट नहीं पहुंची 

Share this post on :  


Ekta Kapoor का "Daayan" : "डायन" का पहला प्रोमो हुआ , इस प्रोमो को दिल के मरीज ना देखें


Related Posts