सीरियल ‘बेपनाह‘ के फैंस को लग सकता है जोर का झटका , क्योंकि जेनिफर विंगेट और हर्षद चोपड़ा starrrer बेपनाह बहुत ही जल्द ऑफ एयर होने वाला है | वैसे इस सीरियल के बंद होने की खबर लगातार कुछ महीनों से जारी हो रही थी , लेकिन इस बार खबर पूरी तरह से पक्की है वैसे देखा जाए तो इस सीरियल ने कभी भी Barc रिपोर्ट अच्छा प्रदर्शन तो नहीं किया लेकिन फिर भी एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट और हर्षद चोपड़ा के साथ इस शो को देखना Fans काफी पसंद करते है
यह कहना भी गलत नहीं होगा कि दोनों की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री भी काफी अच्छी है इसी वजह से fans भी इस शो को देखना काफी पसंद करते हैं, लेकिन अब उन सारे फैंस को लगता है जोर का झटका क्योंकि यह शो बहुत ही जल्द ऑफ एयर होने वाला है | इस सीरियल कि अगर हम हालिया ट्रेक की बात करें तो आदित्य को जेल हो जाएगी, वहीं जोया और आदित्य एक बार फिर एक दूसरे से अलग होने वाले हैं , इन दोनों की जुदाई के बाद शो में 6 साल का लीप आ जाएगा |
इसके बाद फैंस का दिल टूटने वाला है लिप एक हफ्ते बाद ही या शो ऑफ एयर हो जाएगा | मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस शो की जगह अदा खान स्टारर ‘सितारा’ ले लेगा