दीपिका पादुकोण करेंगी कमबैक फिल्म पद्मावत के बाद लिया था ब्रेक शादी के बाद इस फिल्म में नजर  आएंगी. - Daily Timess

दीपिका पादुकोण करेंगी कमबैक फिल्म पद्मावत के बाद लिया था ब्रेक शादी के बाद इस फिल्म में नजर आएंगी.

 

बॉलीवुड के बाजीराव और मस्तानी यानी रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण :को एक साथ फिल्म पद्मावत में देखा गया है|  इसके बाद ना तो कोई फिल्म रिलीज हुई दोनों की |

रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण : ने 14 & 15 नवंबर को इटली में शादी की और कई महीनों से इसकी तैयारी चल रही थी साथी सब की नजर इन की शादी पर बनी हुई थी इनकी शादी की शॉपिंग से लेकर इनकी शादी में मुहूर्त के  समय तक दोनों ने हाल ही में बेंगलुरु में अपनी शादी की पहली रिसेप्शन पार्टी रखी . ये सब तो रही पर्सनल लाइफ की बात, अब आते हैं दोनों की प्रोफेशनल लाइफ पर.

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह को आखिरी बार फिल्म पद्मावत में देखा गया था फिल्म में जहां रणबीर सिंह को  खिलजी का किरदार निभाया था दीपिका पादुकोण रानी पद्मावती का |इस फिल्म के बाद रणवीर ने अपनी फिल्में गली बॉय और सिम्बा का काम शुरी कर दिया लेकिन दीपिका ने एक लंबा ब्रेक लिया और अपनी शादी की तैयारियों में जुट गयी.

दीपिका, इरफान खान : के साथ एक फिल्म की शूटिंग मार्च में ही शुरू करने वाली थी लेकिन इरफान की ख़राब तबियत के चलते फिल्म रुक गयी और दीपिका ने मौके का फायदा उठाते हुए ब्रेक ले लिया.| शादी  रिसेप्शन और सभी रीति रिवाज हनीमून के बाद |  रणवीर सिंह दीपिका पादुकोण दोनों ही फिल्म की दुनिया में बहुत ही लंबे समय के बाद दिखाई देंगे जहां रणवीर सिंह सिंबा का काम पूरा करेंगे

​​​​​​​

वही दीपिका पादुकोण लक्ष्मी अग्रवाल की जिंदगी पर बन रहे फिल्म में लीड रोल  निभाएंगी | फिल्म को डायरेक्ट  करेगी मेघना गुलजार फिल्म की शूटिंग मार्च से शुरू होगी यानी दीपिका पादुकोण फिल्म की दुनिया   और फिल्म के सेट पर डेढ़ साल बाद नजर आएगी     यह भी पढ़े  बॉलीवुड सितारों के लिए रखी रिसेप्शन पार्टी दीपिका पादुकोण रणवीर सिंह की इनविटेशन कार्ड आया सामने.

Share this post on :  


"नागिन 3" की मशहूर अभिनेत्री अब नजर आएगी अब एकता कपूर के "डायन" में

बॉलीवुड सितारों के लिए रखी रिसेप्शन पार्टी दीपिका पादुकोण रणवीर सिंह की इनविटेशन कार्ड आया सामने.


Related Posts