& टीवी पर आने वाला नया सुपरनैचुरल टीवी शो “डायन” | अपने पहले ही प्रोमो से चर्चा का विषय बना हुआ है , सुर्खियों में छाया हुआ है और इसके प्रोमो ने सनसनी की धूम मचा रखी है | प्रोमो को देखने के बाद Fans इस सुपरनैचुरल टीवी शो को टीवी स्क्रीन पर देखने के लिए काफी ज्यादा उत्सुक हैं और फैंस का इंतजार आखिरकार खत्म हो गया है क्योंकि वह कहते हैं ना सब्र का फल मीठा होता है |
यह टीवी शो 15 दिसंबर से & टीवी पर Biweekly रात 9:00 से 10:00 बजे से रिलीज होने जा रहा है | इस टीवी शो में मुख्य कलाकार के रूप में अभिनेत्री टीना दत्ता और अभिनेता मोहित मल्होत्रा नजर आएंगे | इसके अलावा इस टीवी शो में अनुप्रिया कपूर , पवित्र पुनिया , प्रभात भट्टाचार्य , ऊर्फी जावेद और विक्की आहूजा जैसे कलाकार भी मुख्य भूमिका निभाते हुए नज़र आएंगे |
इस टीवी शो को एकता कपूर के बालाजी टेलिफिल्म्स के प्रोडक्शन हाउस में बन रहा है और इस टीवी शो की कहानी एक डायन पर आधारित है , वैसे तो टीवी की दुनिया में इन दिनों एकता कपूर का बाहर चल रहा है , जहां वह टीवी शो “नागिन 3” से दर्शकों का मनोरंजन कर रही है ,इसके साथ-साथ टीवी शो “कयामत की रात” से भी लोगों का खूब इंटरटेन कर रही हैं और अब एकता का एक और New टीवी शो “डायन” फैंस के दिलों को जीतने आ रहा है